CAREER TIPS : अगर आप भी 12वीं के बाद आयुर्वेद में बनाना चाहते हैं करियर तो इन बातों का रखें ध्यान

CAREER TIPS : 12वीं पास होने के बाद अगर आप भी अपना करियर आयुर्वेदिक डॉक्टर के रूप में बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको BAMS का कोर्स करना पड़ेगा। BAMS यानी बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एण्ड सर्जरी। इस कोर्स को करने के बाद आप आयुर्वेदिक डॉक्टर या आयुष डॉक्टर बन सकते हैं।

यदि आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह काफी बढ़िया ऑप्शन है। आजकल इस फील्ड में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है। भारत सहित कई देशों में इस पढ़ाई को लेकर बढ़ावा भी दिया जा रहा है। अगर विद्यार्थी बारहवीं के बाद इस कोर्स को करना चाहता है तो उनके पास 12वीं में साइंस स्ट्रीम में बायो, फिजिक्स और कैमिस्ट्री सबजेक्ट होने जरूरी हैं।

क्या योग्यता जरूरी है?


अगर आप भी बीएएमएस (BAMS) कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में 50 फीसदी से अधिक अंक होने जरूरी हैं। इसके साथ ही इस कोर्स को करने कि लिए छात्र को NEET परीक्षा भी क्वॉलिफाई करना होगा। नीट में रैंक के हिसाब से ही छात्र को कॉलेज दिए जाते हैं। आगर रैंक अच्छी आई है तो उसे सरकारी कॉलेज मिलता है अन्यथा प्राइवेट कॉलेज दिया जाता है।

कितने साल का होता है कोर्स?

BAMS या आयुर्वेदिक कोर्स कुल मिलाकर 5 साल का होता है। जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी कराई जाती है। यदि कोई छात्र उसके बाद किसी विषय में विशेषज्ञ बनना चाहता है तो उसे 3 साल की पढ़ाई और करनी पड़ती है। इसका मतलब इस पूरे कोर्स को करने में 8 साल लग जाते हैं।

यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

कोर्स में क्या होती है पढ़ाई ?

BAMS आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का बैचलर कोर्स है, जिसमें छात्र को शरीर रचना विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, रोगों से निदान एवं बचाव, नाक, आँख, गले की चिकित्सा, चिकित्सा के सिद्धांत, फॉर्मोकोलॉजी चिकित्सा आदि की पढ़ाई कराई जाती है।

क्या है इसमें करियर ?


कोरोना के बाद से आयुर्वेद की तरफ लोगों का खिंचाव बढ़ता ही जा रहा है। अब लोग वापस एलोपैथी से आयुर्वेदिक की तरफ मुड़ रहे हैं। ऐसे में बीएएमएस करने के बाद छात्र को सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में नौकरी आसानी ले मिल सकती है। या फिर कुछ समय काम करने के बाद छात्र अपना खुद का आयुर्वेदिक क्लीनिक भी ओपन कर सकते हैं।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version