CAREER TIPS : अगर आप भी अपने बच्चों का चाहते हैं उज्जवल भविष्य , तो जरूर सीखाएं ये स्किल्स

CAREER TIPS :   आजकल के समय में बच्चों का पढ़ाई के साथ- साथ और भी एक्टिविटिज में एक्टिव होना काफी जरूरी है। जिससे उनकी पर्सनल ग्रोथ भी होती है। पढ़ाई करने से बच्चे शिक्षा तो प्राप्त कर लेते है । लेकिन आगे चलकर जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों को कैसे सुलझाएं , उनका कैसे सामना करें आदि चीजों के बारे में भी अभिभावकों को अपने बच्चों में कुछ ना कुछ सिखाते रहना चाहिए।अपने काम में इतना व्यस्त होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को यह सब सिखाने में थोड़ी सी कमी छोड़ देते है।  ऐसे ही कुछ खास स्किलस के बारे में आज इस आर्टिकल में पढ़ने जा रहे है। जो बच्चों को अपनी लाइफ में जरूर सीखनी चाहिए ।

अपना काम स्वयं करें

पेरेंट्स अपने बच्चों को छोटे होने के कारण ज्यादा काम नहीं करने देते , लेकिन पेरेंट्स को  उनके छोटे काम उनसे स्वयं कराने की आदत डालनी चाहिए जैसे अपनी स्टडी टेबल साफ कराना , खुद को हाइजीन रखना , अपने खिलौनों को खेलने के बाद वापस उसी जगह में रखना । शुरूआत में बच्चों को परेशानी होगी , लेकिन जैसे- जैसे बच्चों को इन सबकी आदत हो जाएगी , तो उन्हें इन सब कामों को करने में मजा आएगा , वह अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे।

टाइम मैनेजमेंट

अभिभावकों को अपने बच्चों को टाइम को कैसे मेनेज करें इसके बारे में शुरू से ही बताते रहना चाहिए । हर काम को करने का एक निश्चित समय तय करना चाहिए ताकि बच्चे हर काम को समय में पूरी कर सकें । उन्हें सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठने की आदत डलवाए। अपने स्कूल के काम को करना , खेलना  या फिर रात में सोना । इस सब को करने के लिए बच्चों को एक टाइम टेबल बनाने की आदत डलवाएं । टाइम टेबल के हिसाब से काम करने से बच्चों को समय की वैल्यू समझ में आती है।  

ये भी पढ़ें: UP के स्कूलों में ‘नए सत्र में नया सवेरा ‘ कार्यक्रम के तहत अफसरों की होगी हाजिरी,छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा   

 इमरजेंसी में कैसे संभालें

कहीं बार बच्चा किसी अनचाही कंडिशन में फंस जाता है, जहाँ पर उसे समझ नहीं आता कि क्या करें औऱ वह डर जाते है तो पेरेंटस को अपने बच्चों के साथ इन सभी चीजों के बारे में भी बात करनी चाहिए। उनको बताना चाहिए अगर कभी ऐसा हो तो क्यो करें। कभी पेरेंटस घऱ पर नहीं होते और बच्चा किसी मुसीबत में होता है तो उसे उस परेशानी से बचने के तरीको के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए पेरेंटस को बच्चों को अपने घर को पता , फोन नंबर  और इसके अलावा कुछ बेसिक चीजों के बारे में बताना चाहिए ।

पैसों की वैल्यू

पेरेंटस अपने बच्चों को छोटा समझकर उनकी सभी बातों को पूरा कर देते है। बच्चे ने जो मांगा उनके पेरेंटस उन्हें वह चीजे लाकर देते है । ऐसे में बच्चा सोचता है कि वह कुछ भी , जितना मर्जी खरीद सकता है। लेकिन पेरेंटस को उन्हें पैसों की वैल्यू को समझाना बहुत जरूरी है कि पैसों का सही इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए । फिजूल का खर्चा नहीं करना चाहिए। इसके लिए पेरेंटस  को अपने बच्चों को हर महीने पॉकेट मनी देनी चाहिए । ताकि बच्चा सही पैसे को सही जगह पर खर्च करना सीखें।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version