CAREER TIPS : अपने भविष्य की चिंता में हर कोई ना जानें कितनी मेहनत करता है। हर इंसान का कोई ना कोई लक्ष्य होता है जिसे पूरा करने के लिए वह दिन रात मेहनत करता है। जब उसे एक जॉब में तसल्ली नहीं होती , तो वह जॉब को स्विच कर दूसरी नौकरी की तलाश में लग जाता है और अगर उसे दूसरी नौकरी मिल भी जाती है , तो वह अपनी सैलरी को लेकर संतुष्ट नहीं होता है। उसके मन में अपनी सैलरी को लेकर काफी सारे प्रश्न चल रहे होते है , लेकिन फिर भी वह खुलकर इसकी बात अपने एचआर से नहीं कर पाता । और आखिरी में उसे कहीं बार कम सैलेरी में ही जॉब करनी पड़ती है। अगर कभी आपके साथ भी इस तरह की कुछ परेशानी होती है या फिर आप भी अपनी जॉब को स्विच करना चाहते हो , तो आप कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना ।
काबिलयन के बारे में बताएं
किसी भी उम्मीदवार की सैलरी उसके काम और अचीवमेंटस पर निर्भर करती है । जिस उम्मीदवार को जितना अधिक अनुभव होगा , उलकी सेलैरी उतना ज्यादा हाई होने के चांस है। काफी उम्मीदवार एचआर से अपनी सेलैरी के बारे में खुलकर बात करने में काफी हिचकिचाते है। उम्मीदवार को हमेशा अपनी काबिलियत के अनुसार ही एचआर से अपनी सेलैरी की बात करना जरूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवार जब भी एचआर के साथ अपना इंटरव्यू कर रहे होते है , तो उस समय उम्मीदवार को अपने अनुभव के बारे में बताना आवश्यक है , क्योंकि एचआर आपके अनुभव और प्रोफेशन के हिसाब से आपकी सेलैरी को तय करता है।
अपनी क्षमता और काम के हिसाब से अपनी सेलैरी की मांग करें । क्योंकि सामने वाला आपको आपके द्वारा किए गए काम के अनुसार ही सेलैरी देगा।
एचआऱ से सेलैरी की बात करते समय पैसों के अलावा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जरूर बातें करें ।
सेलैरी की बात करते समय एचआर को आपके द्वारा मिलने वाले फायदे के बारे में बताने भी आवश्यक है।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।