Career Tips: कंपनी में छंटनी के दौरान नौकरी जाने से कैसे बचाएं, एक बार पढ़ लिए ये टिप्स तो जिंदगीभर आएंगे काम

Career Tips

Career Tips: हम आए दिन सुनते और देखते हैं कि आज इस कंपनी ने इतने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। या उस बड़ी कंपनी ने इतनी फीसदी कर्मचारियों नौकरी से हटा दिया। ऐसे में जब दुनिया में आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और कर्मचारियों की नौकरी कभी भी जा सकती है तो आपको उसके लिए पहले से ही कुछ जरूरी कदमों को उठाना होगा, ताकि कंपनी में छंटनी के समय पर आपके ऊपर नौकरी जाने की तलवार न लटकें। इसके लिए आप कुछ खास बातों को अपनी लाइफ में उतार सकते हैं।

वैकल्पिक करियर को रखें तैयार

अपने मेन करियर के साथ आपको एक वैकल्पिक करियर के बारे में भी सोचना होगा, साथ ही उस पर समय-समय पर काम करते रहना होगा। ताकि जरूरत पड़ने पर आप दूसरे करियर में शिफ्ट हो जाएं। उदाहरण के तौर पर आप अपनी नौकरी के साथ-साथ एक छोटे से कैफे को चला सकते हैं, कभी नौकरी जाने पर आपके पास कैफे का बिजनेस या नौकरी होगी।

ये भी पढ़ें: Live-in Relationship में रहते पैदा हो गई है संतान…तो यहां जान लें उनके अधिकार

अपनी फील्ड का एक्सपर्ट बनें

इसके साथ ही आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में लगातार कुछ नई चीजों को सीखते रहिए। अपनी नौकरी के साथ-साथ एक नई या अलग कौशल पर काम करें। अपनी फील्ड से संबंधित जानकारियों को जुटाएं और अपनी फील्ड का एक्सपर्ट बनने की कोशिश करें।

सेल्फ ब्राडिंग जरूरी

इंटरनेट के युग में आपको अपडेट रहना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप अपने काम की सेल्फ ब्राडिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर आप अपने काम की जानकारी शेयर करके खुद भी अपने आपको प्रमोट कर सकते हैं। साथ ही कई कंडीशन में पैसा भी कमा सकते हैं।

ट्रांसफरेबल स्किल्स

शायद आपने ट्रांसफरेबल स्किल्स के बारे में न सुना हो, मगर ट्रांसफरेबल स्किल्स आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। आप क्रिटिकल थिकिंग, मल्टीटास्किंग, क्रिएटिविटी और कोलैबरेशन थिकिंग पर काम कर सकते हैं और इन्हें बढ़ाने पर जोर दे सकते हैं। इससे अगर आपकी नौकरी छूट भी जाती है तो आप ट्रांसफरेबल स्किल्स के दम पर अपना दूसरा करियर बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version