Career Tips: हम सभी को अपनी जिंदगी में कई अहम डिसीजन लेने होते है। इनमे से एक सबसे अहम और मुश्किल डिसीजन है अपना करियर ऑप्शन चुनना। एक अच्छा करियर ऑप्शन बेहतर भविष्य की नीव रखता है। लेकिन इस नीव की तैयारी करी कैसे जाए, यह एक बड़ा सवाल बन जाता है। आज आपको मिलेंगे कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब।
जानिये अपनी खास रुचि को
सबसे पहले तो आपको अपनी रुचि पर ध्यान देना होगा। यह निश्चित करें की आप किस चीज में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा खत्म करने के बाद यह सोचें की वो कौनसा विषय है जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है। आप साइंस स्ट्रीम, कॉमर्स या ह्यूमैनिटीज में हो सकते हैं लेकिन एक ऐसा विषय होना चाहिए जिसे आप खुद से पढ़ते हों। सबसे पहले ऐसे विशेष विषय का पता करें और जानकारी इकठ्ठा करें। इसके बाद ही भविष्य में उस ऑप्शन के स्कोप पर विचार करें और रिसर्च करें। अब अगर आप किसी खास विषय में करियर बनाने का मन बना ही रहे हैं तो उस विषय में आगे बढ़ने से पहले अपने माता-पिता, भाई-बहन, दोस्त और अपने शिक्षक से बात अवश्य करें। उनसे सलाह लें और अपने डाउट्स क्लियर करें।
भेड़ चाल का ना बने हिस्सा
अपने करियर का चुनाव करने से पहले मार्किट रिसर्च करना एक स्मार्ट मूव होगा। आप जिस भी फील्ड में करियर बनाने की सोचें मगर सबसे पहले उस ऑप्शन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। पता क्रीं की उसकी पढ़ाई कहां-कहां हो सकती है। उसकी फीस क्या है। कोर्स के बाद जॉब प्लेसमेंट का कितना स्कोप है।अक्सर बच्चे दोस्तों या परिवार से इन्फ्लुएंस होकर “भेड़ चाल” का हिस्सा हो जाते है। छात्र अपने दोस्तों के साथ ही बेहतर करियर की तलाश में निकल पड़ते हैं। कई दफा ये कारगर होता है मगर कई कई दफा ठोकर खानी पड़ती हैं। इससे बेहतर है की आप खुद पर विश्वास करें और अपनी योग्यता, क्षमता, रूचि और ज्ञान के आधार पर ही सही करियर का चुनाव करें।
शॉर्ट टर्म कोर्स बन सकता है बेहतर ऑप्शन
अगर आप किसी विशेष विषय में परफेक्ट हैं और चाहते हैं की आपका करियर उसी फील्ड में बने तो शार्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। इन दिनों टोप कॉलेजेस छात्रों को शार्ट टर्म कोर्स में एडमिशन दे रहें हैं। बस आपको थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी।
ये हैं स्ट्रीम के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम
लॉँ: CLAT, AILET, LSAT
मास कम्युनिकेशन: IIMC, JMI, XIC – OET
डिजाइन: NID, NIFT
ह्यूमैनिटीज: JNUEE, DUET, PUBDET
हॉस्पिटैलिटी: NCHMCT JEE