Career Option: आज के समय में करियर को लेकर इतने सारे विकल्प हैं कि कई बार लोगों को समझ नहीं आता है कि वो किस फील्ड में अपना करियर बनाएं। हम इस आर्टिकल में डांस के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं, इसके बारे में जानकारी देने जाने रहे हैं। जानिए आप डांस या नृत्य के क्षेत्र में अपना करियर कैसे बना सकते हैं।
डांस एक बेहतरीन करियर ऑप्शन
आपको बता दे कि डांस एक कला है और इसमें अधिक बेहतर करने के लिए आपको काफी सारी मेहनत और वक्त देना होगा। ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। डांस में अपना करियर बनाने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही इसमें कई तरह के कोर्स करवाएं जाते हैं। इसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री और पीएचडी शामिल है। आपको बता दें कि इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है। वहीं, बैचलर और डिप्लोमा कोर्स की अवधि 3 से 4 साल की भी हो सकती है।
ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी
डांस को दो भागों में बांटा गया
डांस को यहां पर दो भागों में बांटा गया है। इसमें पहला है शास्त्रीय या क्लासिकल वहीं, दूसरा है लोकनृत्य या फिर फॉक। अगर आप डांस लाइन में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आप इन जगहों से डांस का कोर्स कर सकते हैं।
यहां से करें कोर्स
- स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक, इंदौर
- फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड यूनिवर्सिटी, मैसूर
- नाट्य इंस्टीट्यूट ऑफ कथक एंड कोरियोग्राफी, बैंगलोर
- संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली
- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
- फ्लेम स्कूल ऑफ आर्ट्स, पुणे
- शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर
- महात्मा गाँधी मिशन संगीत अकादमी, औरंगाबाद
कोर्सेस की फीस
इन कोर्सेस की फीस अलग-अलग संस्थान के हिसाब से अलग-अलग होती है। आप किसी भी निजी संस्थान से 25 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की फीस हो सकती है। वहीं, क्लासिकल डांस की फीस 5 से लेकर 20 हजार तक हो सकती है। हालांकि, आप कई जगहों से कम पैसों में भी डांस सीख सकते हो, मगर आपको वहां पर आपको नृत्य की बारीकियां नहीं समझाई जाएगी।
कहां बना सकते हैं करियर
- एक डांस सीखने के बाद आप किसी स्टेज पर परफॉर्मेंस
- किसी के संगीत और शादी में डांस कर सकते हैं
- बड़ी हस्तियों का डांस ट्रैनर
- लाइव शो या फिल्मों में डांसर
- अपनी डांस एकेडमी
- कोरियोग्राफी कर सकते हैं
कितनी होगी इस करियर में कमाई
अगर आपके पास डांस की अच्छी क्षमता है तो आप इससे खूब पैसा कमा सकते हो। आप एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर आराम से 15 से 20 हजार रुपये कमा सकते हैं। साथ ही आप किसी संस्थान में डांस सीखाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा फिल्मों में भी डांस सीखाने का काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।