Career Option: आज के इंटरनेट के युग में काफी तेजी से तकनीक बदल रही है। नई टेक्नोलॉजी के आने से करियर के साथ-साथ गेमिंग इंडस्ट्री में भी काफी सुधार आया है। ऐसे में अगर आपको गेम खेलने के साथ-साथ उसमें कुछ नया करने का जज्बा हैं तो आप इस फील्ड में अच्छा करियर बना सकते हैं।
गेम डिजाइनिंग फील्ड
आपको बता दें कि गेम डिजाइनिंग और डेवलेपमेंट फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके पास इससे जुड़ी स्किल का होना जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास एक क्रिएटिव माइंड और कुछ नया करने के लिए जज्बा होना जरूरी है।
गेमिंग फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए आप कई कोर्स हैं, जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं। इसमें इंटीग्रेशन में डिप्लोमा, गेम आर्ट में डिप्लोमा, गेमिंग एंड स्पेशल इंफेक्ट में डिप्लोमा, एनिमेशन में डिप्लोमा, गेम आर्ट एंड 3डी कटेंट आदि। वहीं, आप ग्रेजुएशन के लिए बैचलर ऑफ साइंस, ग्राफिक्स, एनिमेशन, डिजिटल फिल्ममेकिंग में स्नातक लेवल का कोर्स कर सकते हैं। साथ ही इनमें मास्टर्स भी की जा सकती है।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
प्रोसीजर को करें फॉलो
गेमिंग फील्ड एक मुश्किल फील्ड है। ऐसे में आपको शुरू में किसी एक्सपर्ट के साथ मिलकर काम करना होगा। किसी भी नए गेम को तैयार करने के लिए आपको कई प्रोसीजर को फॉलो करना होगा। गेमिंग फील्ड में आपको पास स्पोट्स से लेकर एक्शन, फैंटेसी, ड्रामा जैसे विषय हैं, जिनपर आप कोई भी गेम तैयार कर सकते हैं। इस फील्ड में सबसे जरूरी बात है कि आपका इस फील्ड में इंटरेस्ट भी होना चाहिए। आजकल काफी लोग ऑनलाइन गेमिंग की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में इस लाइन में उतने ही नए मौके निकलकर सामने आ रहे हैं।
इन फील्ड में बना सकते हैं करियर
गेम प्राड्यूसर, ऑडियो प्रोग्रामर, ग्राफिक्स प्रोग्रामर, गेम राइटर, एनिमेटर, गेम डिजाइनर गेम डेवलपर के तौर पर काम कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी
गेम डिजाइनिंग औऱ डेवलपिंग कोर्स के बाद आप किसी भी संस्थान से जुड़ते हैं तो आपको आराम से 4 से 5 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज मिल सकता है। वहीं, अपनी फील्ड में एक बार महारथ हासिल करने के बाद आपको अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।