Career in Law: अक्सर लोगों को अपने करियर को लेकर दुविधा रहती है। ऐसे में हम बात कर रहे हैं लॉ यानि कि वकालत करने के बाद क्या करना होता है। कई लोगों को पता नहीं होता है कि लॉ की डिग्री लेने के बाद उनके पास कितने ऑप्शन हैं। आपको बता दें कि धीरे-धीरे इस सेक्टर में काफी सुधार आया है, अब इसमें नाम और पैसा भी खूब मिलता है। साथ ही आपका करियर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है।
कैसे मिलेगी लॉ की डिग्री
देश में लॉ की डिग्री लेने के लिए आपको क्लैट सीएलएटी, एआईएलईटी और एलसैट इंडिया की प्रवेश परीक्षा देनी होती है। लॉ एंट्रेंस को पास करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं। आप 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं या फिर 12वीं के बाद 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं।
एलएलबी का कोर्स करें
एलएलबी के कोर्स के बाद इसमें काफी विस्तार आता है। इसके बाद लॉ के कई ऑप्शन निकलते हैं। साइबर लॉ, कॉरपोरेट लॉ, फैमिली लॉ, क्रिमिनल लॉ, बैकिंग लॉ, टैक्स लॉ, इंटरनेशनल लॉ, एनवायरमेंट लॉ, लेबर लॉ और पेंटेंट लॉ सहित कई फील्ड खुल जाती है।
इन चीजों पर देना होगा खास ध्यान
एलएलबी की डिग्री के बाद आपको किसी भी बार काउंसिल में अपने आपको रजिस्टर करवाना होगा। लॉ के करियर में सरकारी और निजी दोनों तरह की नौकरियां हैं। अगर आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी रुचि के अनुसार किसी फील्ड में अच्छी पकड़ बनानी होगी। इसके साथ ही अपनी प्रजेंटेशन स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स को बढाना होगा।
सरकारी सेक्टर
लॉ की डिग्री लेने के बाद आप सिविल सेवा और न्याय सेवा की परीक्षा दी जा सकती है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन समय-समय पर होता है। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद आप जज बन सकते हैं। साथ ही कई अन्य बड़े पदों पर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा लॉ छात्र बतौर वकील सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और जिला अदालतों में प्रैक्टिस कर सकते हैं। आप सरकार के किसी भी विभाग के लिए अदालत में केस लड़ सकते हैं।
निजी सेक्टर में बहुत संभावनाएं
वहीं, दूसरी तरफ, लॉ के छात्र निजी सेक्टर के लिए भी काम कर सकते हैं। किसी भी बड़े ओद्योगिक फर्म, एनजीओ या फिर सोशल संगठन के लिए भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा किसी निजी कंपनी के लिए लीगल एडवाइजर या लीगल एनालिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। आपके पास कानून की अच्छी जानकारी हैं तो आपको 6 से 10 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज मिल सकता है।
Also Read: Child Adoption: भारत में बच्चा गोद लेने के लिए इन नियम क़ानूनों का करना होता है पालन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।