DU में UG-PG के लिए दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी आज ही करें इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा एडमिशन

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू कर सकता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी में एडमिशन कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए होगा। सीयूईटी यूजी के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस बंद हो चुका है और सीयूईटी पीजी में आवेदन करने की आज आखिरी डेट है।

यूजी-पीजी का एग्जाम शेड्यूल जारी

बता दें कि सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया जाएगा। एनटीए की ओर से दोनों ही परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस

छात्रों को CSAS पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 15 से लेकर 20 मई के बीच यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कराया जाएगा। लेकिन अभी तक दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की है। यूजी के साथ इस बार डीयू में पीजी प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को CSAS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा अनिवार्य होगा। CSAS पर बिना पंजीकरण के किसी भी स्टूडेंट्स का पीजी या यूजी में एडमिशन नहीं होगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

छात्रों का पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा।
यहां पर CSAS 2023 टैब पर क्लिक करना होगा।
अब यूजी पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अभी छात्र अपनी सभी डिटेल भरे ।
इसके बाद छात्रों को अपने आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
अब भरने के बाद उसका प्रिंट डाउनलोड कर ले।

मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा छात्रों का एडमिशन

इसके संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दें कि यूजी पीजी में छात्रों का एडमिशन सीयूईटी के स्कोर के आधार पर होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेन कैम्पस के अलावा श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, लेडी श्रीराम कॉलेज, हंसराज कॉलेज और हिंदी कॉलेज सहित कई कॉलेज हैं जहां छात्रा का एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। बता दें कि जितना अधिक सीयूईटी का स्कोर होगा एडमिशन में छात्रों को उतनी आसानी होगी और मनचाहा कॉलेज भी मिल जाएगा।

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version