Canada: पढ़ाई के लिए कनाडा जाना बहुत-से छात्रों का सपना होता है। पंजाब में तो कनाडा जाने का क्रेज बहुत ही ज्यादा है। लेकिन फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए कनाडा जाना सैकड़ों भारतीय छात्रों के लिए मुसीबत बन गया है। कनाडा सरकार ने 700 भारतीय छात्रों को डिपोर्ट कर वापस भारत भेजने का फैसला किया है। इन छात्रों पर फर्जी ऑफर लेटर के जरिए एडमिशन लेने का आरोप है। इस मामले को लेकर कनाडा में भारतीय छात्रों द्वारा विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इनमें अधिकतर छात्र पंजाब के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: National Reading Day: तैयारियों में जुटा UGC, संस्थानों को भेजा पत्र
पंजाब सरकार ने केंद्र से मांगी मदद
पंजाब सरकार में एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर मदद का अनुरोध किया है। धालीवाल का कहना है कि छात्र निर्दोष हैं और जलासाजों द्वारा धोखाधड़ी का शिकार बनाए गए हैं। इस मामले पर विदेश मंत्री को कनाडा सरकार से बात करनी चाहिए।
धालीवाल ने गृह मंत्री से भी अनुरोध किया है कि छात्रों को धोखा देने वाले ट्रैवेल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई में पंजाब सरकार का साथ दें। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो। धालीवाल ने विदेशी मंत्री से मुलाकात का समय भी मांगा है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला सबसे पहले गत मार्च में सामने आया था। जब कनाडा में कुछ भारतीय छात्रों ने स्थायी निवास के लिए आवेदन किया तो उनके ऑफर लेटर फर्जी निकले। दस्तावेज फर्जी होने के कारण छात्रों को कनाडा में दाखिला नहीं मिला और उन्हें भारत डिपोर्ट करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के खिलाफ भारतीय छात्र कनाडा बॉर्डर एजेंसी के मुख्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने धोखाधड़ी नहीं की है। बल्कि वह खुद फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं।
बरतें सावधानी
ऐसे मामलों से बचने के लिए विदेश जाने से पहले अपने सभी दस्तावेज सही रखें। ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखाधड़ी से बचने के लिए भी सावधानी बरतना जरूरी है। कॉलेज में एडमिशन कंफर्म होने के बाद, संस्थान के बारे में पूरी जानकारी लेकर ही विदेश में एडमिशन लेने का फैसला करें। हर साल करीब ढाई लाख भारतीय छात्र विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं। ट्रैवल एजेंटों और बिचौलियों द्वारा छात्रों का ठगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: DDA Recruitment 2023: डीडीए में नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।