Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar के विचारों को आत्मसात करने से भारत बनेगा विश्व गुरु – डॉ.अतुल कृष्ण

सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर देशवासियों के नाम विशेष संदेश जारी किया। उन्होंने सभी को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की मंगलकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि आज का दिन गौरव की अनुभूति का दिन है। क्योंकि आज ही के दिन बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती है एवं मोइरांग में आज़ाद हिन्द फौज के कर्नल शौकल अली द्वारा भारत की भूमि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का दिन है।

बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई

उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बताए रास्तों पर चलकर उनकी विचारधारा को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में मानवता के प्रति फैल रही गैरबराबरी की प्रथा एवं निर्मल वर्ग के लोगो के साथ गलत व्यवहार तथा शोषण के विरूद्ध बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने लोगो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें न्याय एवं समाज में सम्मानित स्थान दिलाने का गौरवपूर्ण कार्य किया हैं।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित

प्रमुख लोग रहे मौजूद

उन्होंने भारत के संविधान में ऐसी व्यवस्था की के हर वर्ग के लोगो को बराबरी के दर्जे के साथ उनको न्याय मिल सके। इसलिए भारत विश्व में अपने सर्वसुलभ संविधान हेतु विख्यात है।उन्होंने कहा कि समाज को जागरूकता के साथ अपने अधिकारों से परिचित होना होगा तथा विश्व में शांति, उन्नति, करुणा, प्रेम एवं एकता लाने के लिये बाबा साहब के विचारों को अपनाना होगा।उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय इसी दिशा में अपने सभी विद्यार्थियों को इतिहास की सच्चाई से रूबरू करा रहा है। समाज उत्थान एवं राष्ट्र के लिए प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों के बलिदान से प्रेरणा दिलाकर विद्यार्थियों को देश हित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Free MBBS Course: डॉक्टर बनने का सपना फ्री में होगा पूरा, यह कॉलेज कराएगा बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version