BUNDELKHAND UNIVERSITY : बुलदेनखंड यूनिवर्सिटी BUNDELKHAND UNIVERSITY में प्रवेश परीक्षा 7 मई , 2023 यानी रविवार को आयोजित की जाएगी। जिस भी अभ्यर्थी ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह इनकी ऑफिशियल साइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी ने यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की है।
एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी
विश्वविद्यालय के डीन ने परीक्षा से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि, परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को दिए गए समय से एक घंटे पहले पहुंचना है क्योंकि वहां पर चेकिंग के समय काफी समय लग सकता है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में ब्लैक बॉल पाइंट पेन लेकर ही जाना है और ओएमआर शीट को भरते हुए अभ्यर्थियों को काफी ध्यान देना है। किसी भी परीक्षार्थी की एंट्री बिना एडमिट कार्ड के नहीं की जाएगी।
54 विषयों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में हो रही प्रवेश परीक्षा कुल 54 विषयों के लिए कराई जा रही है। अभ्यर्थी को सवाल के सही जवाब को अच्छी तरह से ओएमआर शीट पर भरना है।
कुल कितने अभ्यर्थी ने आवेदन किए
बीयू में होने वाली पी.एच.डी की प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 1200 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।
कैसे होगा चयन
बीयू में पी,एच.डी करने के छात्रों को सबसे पहले प्रवेश परीक्षा को पास करना जरूरी होता है। प्रवेश परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी का यूनिवर्सिटी द्वारा एक इंटरव्यू लिया जाता है। फिर मैरिट और इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थी का चयन होता है। वहीं छात्र इस यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी कर सकता है। शुरूआत के समय छात्रों को कोर्स वर्क कराया जाता है। उसके बाद इनकी पी.एच.डी की पढ़ाई शुरू होती है।
कितने शिफ्ट में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
बीयू की प्रवेश परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएंगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 से 12 तक होगी । वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से 4 बजे तक होगी। बाकी की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर भी जाकर भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।