Delhi Jal Board Recruitment 2023: दिल्ली जल बोर्ड में निकली बंपर भर्ती, आवेदन करने की ये है आखिरी तिथि

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Jal Board Recruitment 2023: दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी तलाश रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर है। गौरतलब है कि विगत कुछ दिन पहले इंटेलिजेंट कम्यूनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड के द्वारा बंपर भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए आवेदन प्रकिया शुरु है। इस सबके बीच अभ्यर्थियों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है। इस भर्ती से संबंधित आवेदन करने की अंतिम तिथि की घोषणा की गई है। ऐसे में वे अभ्यर्थी जो इन भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आईसीएसआईएल (ICSIL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शीघ्र आवेदन कर दें। जिसका पता ये है – icsil.in. मालूम हो कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 10 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।

मीटर रीडिंग और फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए वैकेंसी विवरण

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए मीटर रीडिंग और फील्ड सुपरवाइजर के कुल 583 पद पर भर्ती की जाएगी। इनमें फील्ड सुपरवाइजर के 97 पद पर वैकेंसी निकाली गई है। वहीं, मीटर रीडर के 486 पद पर आईसीएसआईएल को कुशल अभ्यर्थियों की तलाश है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड के इन वैकेंसी के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को इंटेलिजेंट कम्यूनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड (Intelligent Communication Systems India Limited) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इन वैकेंसी के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) पद के मुताबिक तय की गई है। भर्ती के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, मीटर रीडर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। बताया गया है कि फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IIMT University: 50वें विश्व वन्यजीव दिवस पर सेमिनार का आयोजन, इन विचारों को समाज तक पहुंचाने की अपील 

मीटर रीडिंग और फील्ड सुपरवाइजर को इतनी मिलेगी सैलरी

आपको बता दें कि मीटर रीडिंग और फील्ड सुपरवाइजर के लिए उम्र पद के मुताबिक तय की गई है। मीटर रीडर पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 साल के बीच ही होनी चाहिए। वहीं, फील्ड सुपरवाइजर पद क लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। दोनों पद के लिए सैलरी अलग-अलग तय की गई है। मीटर रीडर पद (Meter Reader Post) पर चयनित होने पर अभ्यर्थी को प्रति महीना 20,357 रुपये सैलरी कै तौर पर दी जाएगी। जबकि फील्ड सुपरवाइजर पद (Field Supervisor Post) पर सेलेक्ट होने पर अभ्यर्थी को सैलरी के तौर पर प्रति महीने 22,146 मिलेगी।

ये भी पढ़ें: GLA University Mathura: राज्यपाल के साथ बैठक में पहुंचे जीएलए के कुलाधिपति ने गिनाईं उपलब्धियां

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version