BTSC 2023: बिहार सरकार की ओर से बंपर भर्ती निकाली गई हैं। इसके लिए राज्य के बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की तरफ से इन तकनीकी भर्तियों के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके मुताबिक कुल 40 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों में बिहार शासन डेयरी टेक्निकल ऑफिसर / डेयरी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून 2023 है।
जानें क्या है आवश्यक योग्यता
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की तरफ से इन उपरोक्त 40 रिक्त पदों के भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें डेयरी फील्ड ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों की योग्यता बी-टेक होनी चाहिए तथा डेयरी टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों की योग्यता बीएससी डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही इन पदों के लिए आवेदक के पास अतिरिक्त 2 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?
जानें क्या है आयु सीमा
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से मांगे गए उपरोक्त रिक्त पदों के लिए विभिन्न आयु सीमा निर्धारित की गई हैं।
- किसी भी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल मांगी गई है।
- सामान्य के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल मांगी गई है।
- ओबीसी/ईबीसी/सामान्य (महिला) के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल मांगी गई है।
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल मांगी गई है।
जानें क्या होगा आवेदन शुल्क
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए निम्न आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। जिसके मुताबिक
1. सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क 200 रुपए देना होगा।
2.जबकि महिला/एससी/एसटी/ओबीसी (बिहार वासियों हेतु) आवेदन शुल्क 50 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आवेदक को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाए।
- इसके बाद होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
- इच्छुक पद के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदक अब रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र भरे।
- सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करें।
- इसके बाद आवेदक अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले ले।
इसे भी पढ़ेंः UPSSSC Lekhpal 2022 का रिजल्ट जारी, इन आसान तरीकों से फटाफट चेक करें अपना परिणाम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।