BSF Constable Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 1284 पदों के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गई है। वे आवेदक BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर जरूरी नोटिस को जांच लें। सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल(ट्रेड्समैन) की पूर्व घोषित चयन प्रक्रिया में बड़ा महत्वपूर्ण बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बारे में 4 मई 2023 को नए चयन मापदंडों की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
तीन चरणों में होगा चयन
सीमा सुरक्षा बल (ट्रेड्समैन) की भर्ती तीन चरणों की परीक्षा के माध्यम से होगी। नए बदलाव की अधिसूचना के मुताबिक अब-
पहले चरण- शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET) /शारीरिक मानक परीक्षा(PST) आयोजित की जाएगी।
दूसरे चरण- PET/PST में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए इस चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
तीसरे चरण- वहीं इस तीसरे और अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट तथा मेडिकल एग्जामिनेशन DME/RME आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
एडमिट कार्ड मई 2023 के दूसरे सप्ताह में
इसके साथ ही नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल(ट्रेड्समैन) का पहला चरण PET/PST मई 2023 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। जिसका एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। सभी आवेदकों को सलाह है । ताजा जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर नोटिस जरूर जांच लें।
पहले घोषित चयन प्रक्रिया
इससे पहले 1284 कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए 27 फरवरी- 27 मार्च 2023 तक आवेदन लिए गए थे। जिसमें पूर्व घोषित प्रक्रिया के मुताबिक पहले चरण में लिखित परीक्षा होनी थी। दूसरे चरण में PET/PST तथा तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना था। इन 1284 पदों में 1200 भर्ती पुरुषों के लिए तथा शेष 84 भर्ती महिलाओं के लिए घोषित की गई है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।