BSEH Haryana Board Result Date: हरियाणा बोर्ड में इस साल लगभग 5.5 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। अब इन छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। खबरों की मानें तो हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट इस महीने में कभी भी जारी किया जा सकता है। वहीं जल्द ही हरियाणा सरकार की ओर से अगले कुछ दिनों में रिजल्ट जारी होने से संबंधित सूचना का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जा सकता है और इस नोटिफिकेशन में रिजल्ट जारी किए जाने की तिथि की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान
इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
छात्रों का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यहां बताई गई टिप्स का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
- रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगी।
- इसके बाद छात्रों को जिस कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करना है इस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर सामने आएगी जहां आपको उस विंडो पर मांगी गई जानकारी डालकर सबमिट करना होगा।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल कर सामने आ जाएगा। यहां आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स लिस्ट की जायेगी साझा
हरियाणा बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स की लिस्ट भी शेयर की जायेगी। बता दें कि 10वीं और 12वीं के सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किए जाने की उम्मीद है। रिजल्ट आने के साथ ही सभी स्ट्रीम्स में टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित की जायेगी। इस लिस्ट में 10वीं और 12वीं के सभी स्ट्रीम के टॉपर्स छात्र-छात्राओं के नाम शामिल होंगे।
ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।