BPSSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर, यहां जानिए आवेदन प्रोसेस और शुल्क की पूरी जानकारी

BPSSC Recruitment 2023

BPSSC Recruitment 2023: देश में समय-समय पर सरकारी नौकरियां निकलती रहती है। ऐसे में अगर आप अच्छी योग्यता रखते हैं और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, बिहार में बड़े स्तर पर सरकारी नौकरियों की भर्ती निकली है। आपको बता दें कि बिहार राज्य सरकार के बिहार मद्य निषेध विभाग में कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए विबाग ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है।

जानिए आवेदन की तारीख

इस भर्ती अभियान के तहत 4 मई 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि 4 जून 2023 तक चलेगी। आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 64 पदों के लिए भर्ती जाएगी। इसमें अवर निरीक्षक मद्य निषेध के 11 पदों पर और गृह विभाग के तहत अग्निशमन सेवा में अनुमंडल अग्निशामालय पद अधिकारी के 53 पदों पर भर्ती की जाएगी। अवर निरीक्षक मद्य निषेध और अग्निशमन अधिकारी के पद के लिए भर्ती आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा।

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

आवेदन की क्या है पात्रता और फीस

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी है। इस दौरान आवेदन करने वालों की आयु 18 साल से लेकर अधिकतम 37 साल तक होनी चाहिए। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों के लिए 40 साल तक की आयु की सीमा है। आवेदन करने वालों में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये की फीस लगेगी। वहीं, आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये का शुल्क तय किया गया है।

इस तरह से करें आवेदन

ये भी पढ़ें: Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version