BPSC : बिहार में होने वाली शिक्षकों की परीक्षा BPSC यानी BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSIION द्वारा आयोजित की जाएगी । बिहार सरकार जल्द ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने वाली है । इस बार शिक्षक पद के लिए होने वाली भर्ती में कुल 1,78,026 के करीब टीचर्स की नियुक्त्ति की जाएगी। कुछ दिन पहले बिहार के सीएम नीतिश कुमार की बैठक में पौने 2 लाख के करीब शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है। बीपीएससी के द्वारा पहली बार हो रही शिक्षकों की भर्ती को लेकर उम्मीदवारो के मन में काफी सारे सवाल हैंं कि परीक्षा का पैटर्न किस तरह का होगा , परीक्षा में सवाल किस तरह के पूछें जाएंगे आदि। अभ्यर्थियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए बिहार आयोग जल्द ही एक सूचना लेकर आएगी।
कब तक जारी होगा विज्ञापन
बीपीएससी शिक्षक पदों की नियुक्त्ति के लिए एक विज्ञापन जारी करेंगे। जिसमें 1,78,028 शिक्षको के भर्ती की बात की जाएगी। और अगले 10 दिनों के अंदर इस बात को सरकार से अनुमति भी मिल जाएगी। बीपीएससी के सचिव रविभूषण ने कहा है कि आयोग ने पहले ही विज्ञापन के प्रारूप को लेकर तारीख तय कर ली है । मई के आखिरी दिनों में विज्ञापन जारी किया जाएगा ।
कब होगी परीक्षा
बिहार आयोग विज्ञापन जारी करने के बाद जून की शुरूआत तक ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। उम्मीदवारो को आवेदन करने के लिए पूरे एक महीने का समय दिया जाएगा । जिसमें उम्मीदवार अपनी गलतियों को भी ठीक कर सकते है। उसके बाद अगस्त के महीने तक परीक्षा होने की संभावना की जा सकती है।
परीक्षा के पैट्रन में क्या होगा बदलाव
बीपीएससी के द्वारा शिक्षक परीक्षा में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। इस बार होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों को केवल एक ही चरण में परीक्षा देनी है । परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ ही पूछे जाएंगे , जिसके लिए उम्मीदवार को चार विकल्प भी दिए जाएंगे। बाकी की पूरी जानकारी आयोग द्वारा जल्द ही बता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।