BPSC Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग को लेकर एक बड़ी खबर है। इसकी परीक्षा पटना के सात सेंटरों में करवाई जाएगी। ऐसे में इसकी परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर में परीक्षा की तिथियों साथ ही परिणाम आने की जानकारी प्रदान की गई है। इस जारी कैलेंडर के हिसाब से ही 57 परीक्षाओं के माध्यम से 178026 पदों पर भर्ती किया जाएगा। इसमें बीपीएसी परीक्षा साथ ही लीड टीचर परीक्षा साथ ही सहायक शिक्षक परीक्षा शामिल है।
12 मई को आयोजित होगी परीक्षा
बीपीएसी की यह परीक्षा पटना में करवाया जाएगा। 12 मई को आयोजित इस परीक्षा में 3590 छात्र शामिल होंगे। वहीं इसकी वेबसाइट पर परीक्षा से जुडी अन्य जानकारियां दी गई है। जहां जाकर स्टूडेंट इसके बारे में अच्छे से जान सकते हैं। वहीं इसकी परीक्षा को लेकर यह जानकारी मिली है कि 12 मई को इसकी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगी। वहीं इसकी दूसरी पाली 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में छात्र समय के अनुसार एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। 12 मई को जीएस वन की परीक्षा होगी वहीं 17 मई को जीएस 2 हिंदी की परीक्षा करवाया जाएगा। इसके साथ ही 19 मई को वैकल्पिक निबंध का 2 घंटे के पेपर होगा।
ये भी पढ़ें: Medicine expire Date: आज एक्सपायर हुई दवाई अगर कल खा ली तो क्या होगा ?
इस तरह के हुए हैं बदलाव
इस बार बीपीएस की परीक्षा में मैरिट से वैकल्पिक विषय को हटा दिया गया है। ऐसे में छात्रों को इस बार 100 -100 नंबर के दो प्रश्नों को हल करना होगा। कुल प्राप्तांक 100 नंबर का है जिसमें वैकल्पिक प्रश्न भी शामिल है। इसके साथ ही अब आपको नए प्रश्नों को छोड़कर पुराने प्रश्नों के हल करने पर ज्यादा ध्यान देना है। प्रश्नों को अब लिख – लिखकर यद् करना शुरू कर दें।
यहां होगी परीक्षा
पटना में यह परीक्षा सात सेंटरों में आयोजित करवाया जाएगा। इसमें बांकीपुर गर्ल हाईस्कुल , गर्दनीबाग हाईस्कूल,कमला नेहरू विद्यालय, पटना हाईस्कूल, गर्दनीबाग कॉलेजिएट स्कूल, गर्दनीबाग कॉलेजिएट स्कूल में आयोजित करवाई जाएगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।