BPSC EXAM 2023 : BPSC CCE यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड 30 अप्रैल 2023 को अपनी आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिए हैं। जिस भी उम्मीदवार ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वह इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में केवल वहीं लोग शामिल हो सकते हैं जिन्होंने इस परीक्षा का प्री क्लियर किया था।
कब से होगी परीक्षा ?
बीपीएससी की 68वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन तीन दिनों तक किया गया था। परीक्षा 12 मई , 17 मई और 18 मई 2023 को आयोजित कराई जाएगी।
कब हुई थी प्री की परीक्षा?
बीपीएससी की 68वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी के महीने में कुल 800 केंद्रों पर करवाया गया था। इसमें बीपीएससी सीसीई की प्री परीक्षा में कुल 3590 अभ्यार्थियों का चयन हुआ था।
किन पदों पर होगी नियुक्ति ?
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार विभाग के काफी सारे पदों पर की जाएगी। जैसे जिला कमांडर, पुलिस उपाधीक्षक, प्रोबेशन अधिकारी, ब्लॉक एससी, आपूर्ति निरीक्षक, राज्य परिवहन अधिकारी और ग्रामीण विकास अधिकारी आदि पद शामिल हैं।
Also Read: JEE MAINS 2023 के रिजल्ट में लड़को को पछाड़ लड़कियां फिर निकलीं आगे, गाड़े सफलता के झंडे
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड ?
प्री परीक्षा में चयन हुए उम्मीदवार को अपने मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीपीएससी के ऑफिशियल साइट पर जाकर क्लिक करना है। साथ ही आप सीधा यहां पर दिए गए लिंक bpsc.bih.nic.in से भी क्लिक कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करना है। फिर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड बिना किसी रुकावट के डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read: PSEB CLASS 8TH BOARD RESULT : पंजाब बोर्ड ने जारी किया कक्षा आठवीं का परिणाम , जानिए किसने मारी बाजी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।