Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की तरफ से एक सूचना जारी की गई है। इस सूचना में 12वीं के नतीजे की घोषणा को लेकर जानकारी दी गई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन के द्वारा शनिवार को बताया गया है कि 20 मार्च 2023 को बारहवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में जो छात्र बारहवीं में हैं और अपने परीक्षा परिणाम को देखना चाहते है, वो यहां बताए हुए तरीके से ऐसे देख सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी जानकारी
बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षा के परिणाम को लेकर ये कहा गया है कि जब भी इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा स्टूडेंट की सुविधा के लिए इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जाएगी। वहीं बोर्ड ने ये भी कहा है कि अच्छे नंबर लाने वाले शीर्ष 10 छात्रों के लिए सत्यापन प्रकिया का भी आयोजन किया जाएगा। जानकारी के प्रसारित होने के बाद बिहार बोर्ड के बारहवीं के छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रोल नंबर डालकर आसानी से देख सकते हैं। साल 2022 – 2023 के शैक्षणिक सत्र में लगभग 13 लाख से भी अधिक छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा को दिया है।
Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
इन स्टेप को फॉलो कर देखें रिजल्ट
रिजल्ट को देखने के लिए सबसे पहले छात्रों को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जैसे ही कॉलेज की वेबसाइट पर छात्र लॉग इन करेंगे रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। इसके बाद स्टूडेंट को लिंक पर क्लिक करना होगा और एक नया पेज खुलकर आएगा। छात्रों को यहां पर अपना रोल नंबर डालना होगा। रोल नंबर डालते ही छात्रों से पूरा विवरण मांगा जाएगा। विवरण को डालते ही रिजल्ट खुलकर आ जाएगा। छात्र आसानी से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।