Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड के छात्र लगातार अपने 10वीं रिजल्ट के इंतजार में बैठे हुए हैं। इसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अलग – अलग तरह की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। इन गलत तारीखों की वजह से छात्र भी काफी परेशान है। अभी कुछ दिनों पहले काफी तेजी से ये खबर वायरल हुआ था कि 22 मार्च को बिहार बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा लेकिन बाद में बोर्ड की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी गई की ये खबर गलत है।
बता दें कि इससे पहले बिहार बोर्ड के 12 वीं रिजल्ट को लेकर भी कई बार गलत खबरें वायरल हुई थी। लेकिन अचानक से 21 मार्च को बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सबको चौंका दिया। छात्र भी अचानक से रिजल्ट जारी होने के बाद परेशान दिखे क्योंकि कई बार बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होते हुए दिखाई दी। आइए आज हम आपको बताते हैं कि 10वीं का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा।
यहां जानिए कब जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड के छात्र बड़े ही बेसब्री से 10वीं के रिजल्ट का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई बार फर्जी वायरल हो रही खबरों को पढ़कर भी छात्र वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बैठ गए लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि ये खबर फर्जी है तो छात्र निराशा दिखें। वहीं अब बिहार बोर्ड की तरफ से ये बताया गया है कि 30 मार्च से पहले -पहले 10वीं का रिजल्ट जारी हो जाएगा। बिहार बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र शामिल हुए थे।
ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट
छात्र बड़े ही आसानी से घर बैठे ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। जैसे ही छात्र इस पर क्लिक करेंगे उनके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा। छात्रों को होम पेज पर लिखें मैट्रिक रिजल्ट लिंक पर बस एक क्लिक करना होगा। वहीं इस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर और आईडी की जानकारी देनी होगी। जैसे ही छात्र पूरी तरह से सही इस जानकारी को भर देंगे उनका रिजल्ट सामने दिखाई देने लगेगा। छात्र यहां पर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।