Bihar B.Ed. Seat Allotment 2023: बिहार के राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के सफल अभ्यर्थियों को 2 वर्षीय बीएड तथा शिक्षा शास्त्री कोर्स में नामांकन को लेकर कॉलेजों का आवंटन कर दिया गया है। बता दें इस बार बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को नोडल नोडल एजेंसी बनाया गया था। विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि इस बार सीईटी-बीएड-2023 के जॉइंट एंट्रेस एग्जाम में 143832 अभ्यर्थी सफल हुए जिसमें 66243 ने 2 वर्षीय बीएड के लिए और 100 अभ्यर्थियाों ने शिक्षा शास्त्री के लिए नामांकन कराया है।
इतनी सीट हुई आवंटित
बीएड राज्य नोडल अधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की कुल 37450 सीटों के लिए कुल 36188 सीटें ही अभ्यर्थियों को आवंटित हो सकीं। इसके साथ – साथ कई कॉलेजों में स्वीकृत सीटों के विरूद्द अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 1262 सीटें पर आवंटन नहीं किए गए हैं।
इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE Prelims Admit Card 2023: सिविल सेवा प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 28 मई को परीक्षा का आयोजन
दूसरी काउंसलिंग में नहीं होगा विचार
प्रो मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा चयनित कॉलेजों में बीएड आवंटित कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी यदि पहले चयन के आधार पर आवंटित कॉलेजों में नामांकन नहीं कराते हैं तो दूसरी बार काउंसलिंग में कॉलेजों के पूर्व आवंटन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। सभी नामांकन ऑनलाइन होंगे।
नामांकन शुल्क
सभी आवंटित अभ्यर्थी 10-22 मई 2023 तक आवंटित कॉलेज को स्वीकार कर सकते हैं। इसके साथ आशिंक नामांकन शुल्क के रूप मे 3 हजार रुपए जमा कराने होंगे।
जानें कुछ चुनिंदा कॉलेजों में सीटों की स्थिति
1.आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना – 33 कॉलेज – 3000 सीट – 2959 आवंटित
- भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा- 12 कॉलेज – 1250 सीट- 1250 आवंटित
- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर- 58 -6250 – 6094
- जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा – 15- 1500- 1500
- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा- 33-3750-3750
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।