Work From Home Jobs: आज के दौर में महिलाएं पैसे को कमाना चाहती हैं, लेकिन घर और बच्चों की जिम्मेदारियों के चलते हार मान जाती हैं। अगर आपको भी घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा ऑप्शन मिले, तो आप शायद ही उसे छोड़ेंगी। ऐसे ही कुछ करियर ऑप्शन हैं, जिनके जरिए आप भी अपने बच्चों और घर की देखभाल के साथ-साथ घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकती हैं।
सोशल मीडिया को बनाएं कमाई का जरिया
किसी कंपनी, ब्रांड या किसी प्रमुख संस्थान के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोशल अकाउंट और चैनल को सही तरीके से मैनेज करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत पड़ती है। अगर आपको सोशल मीडिया से जुड़े रहना पसंद है और आप उससे जुड़ी हुई चीजों को बेहतर तरह से समझना चाहती हैं, तो यह करियर ऑप्शन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। सोशल मीडिया मैनेजर कंपनी को आगे ले जाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं, ताकि कंपनी की अच्छी छवि को बनाया रखा जा सके।
ऑनलाइन टीचिंग से कमाएं अच्छे पैसें
इस आधुनिक जमाने में हर चीज ऑनलाइन हो रही है, जिसकी वजह से बहुत से लोग ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं। ऑनलाइन टीचर बनकर आप भी अच्छे पैसे कमा सकती हैं। आप मैथ्स और साइंस के साथ-साथ जेईई मेंस, नीट, निफ्ट आदि से जुड़े हुए कोर्स पढ़ा सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी ऑनलाइन टीचिंग रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। ऑनलाइन टीचिंग के लिए आप मेरिटनेशन, चैग इंडिया या अनअकैडमी जैसी वेबसाइट्स पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।
वर्चुअल असिस्टेंट बनकर 4 हाजार तक प्रति घंटा पाएं
इसमें कोई शक नहीं कि आज से दौर में तकनीक ने काम को कुशलता के साथ पूरा करने और इनोवेटिव तरीके से लक्ष्य हासिल करने के नए तरीके सामने रखे हैं। तकनीक से ही जुड़ी एक टर्म है वर्चुअल असिस्टेंट, जो कंपनियों को उनके अलग-अलग कामों में मदद करते हैं और अच्छे पैसे कमाते हैं। इस काम से आप हर घंटे 500 से 4000 रुपये तक की कमाई कर सकती हैं। वर्चुअल असिस्टेंट के कई काम होते हैं। इसमें आपको कंपनी के कंपनी के पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाना, बिजनेस डॉक्यूमेंट्स बनाना, ऑर्डर पर नजर रखना, आदि जैसे काम शामिल हैं। इसके लिए आपको थोड़ी ट्रेनिंग की भी जरूरत पड़ सकती है। वर्चुअल असिस्टेंट बनकर आप Fiverr.com जैसी वेबसाइट्स पर खुद को रजिस्टर करके घर बैठे नौकरी पा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Best Career Options: आपको भी है किताबें पढ़ने का शौक तो लाखों का वेतन कर रहा आपका इंतजार!