BEST NEET COACHING : ये कर लिया तो पहले ही अटेम्ट में क्लीयर होगा नीट, देखें टॉप कोचिंग सेंटर की लिस्ट

BEST NEET COACHING : NEET  यानी नेशनल  एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट को भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं  में से एक माना जाता है । जिस भी छात्र का सपना मेडिकल फील्ड में जाना है तो उसे यह नीट की परीक्षा पास करना जरूरी है । बिना नीट की परीक्षा दिये कोई भी छात्र मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकता है । मेडिकल कॉलेज में एडमिशन  के लिए नीट में आई रैंक के हिसाब से छात्रों को कॉलेज मिलते है। अब बात जो छात्रों को सबसे ज्यादा परेशान करती है वह यह है कि छात्र नीट की कोचिंग कहां से ले। आजकल तो भारत में  काफी सारे कोचिंग है जो नीट की परीक्षा की तैयारी कराते है। लेकिन छात्रों को यह समझना बहुत मुश्किल हो जाता है कि कौन- सी कोचिंग उनके लिए सबसे बढ़िया है और कौन-सी नहीं ।  

कौन – कौन से कोर्सस होते है नीट में ?

NEET  की परीक्षा से छात्र काफी सारे कोर्सस में एडमिशन ले सकता है जैसे    BDS . MBBS, BAMS आदि कोर्सस में दाखिला ले सकते हैं । नीट की तैयारी के लिए छात्र काफी दूर- दूर से भी शहरों में आकर बेस्ट कोचिंग लेने की कोशिश करते  है। काफी सारे लोगो ने इसे केवल पैसा कमाने का एक जरिया बना लिया है ।कोचिंग की बात की जाए तो , काफी सारे कोचिंग ऐसे होते है जो केवल पैसा ले लेते है और कुछ भी पढ़ाई या स्टडी मैटेरियल नहीं देते है । लेकिन देश में कुछ अच्छे कोचिंग सेंटर भी हैं जिन्होंने बहुत कम समय में पहचान बना ली है। इन्ही के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

यह भी पढे़ : MP BOARD RESULT 2023 का परिणाम इस दिन होगा जारी , यहां से करें डाउनलोड

कौन-कौन सी है बेस्ट कोचिंग ?

हर साल करीब 15 लाख से ऊपर बच्चे नीट की परीक्षा के लिए अप्लाई करते है जिसमें से कुछ ही छात्र इस परीक्षा को पास कर अगले पड़ाव पर पहुँचते है  तो आइए बात करते है ऐसे ही कुछ टॉप नीट कोचिंग की।

 UNACADMEY

VEDANTU

 ALLEN CAREER INSTITUTE

MOTION KOTA

AKASH INSTITUTE

PHYSICS WALLAH

 ये काफी सारे कोचिंग है जो नीट की कोचिंग छात्रों को देते है इनमें से सबसे ज्यादा चलने वाला कोचिंग PHYSICS WALLAH  और  AKASH INSTITUTE हैं।

PHYSICS WALLAH  ने एकदम से इस कोचिंग मार्केट में अपनी पहचान बनाई है ।

काफी छात्रों का सोचना है कि केवल कोचिंग लेने से वह यह परीक्षा को पास कर लेंगे , लेकिन ऐसा बिल्कुल भी सही नही है । कोचिंग में छात्र केवल अपने डाउटस को दूर करता  है बाकी मेहनत छात्र को स्वयं ही करनी पड़ती है।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version