Best Career Options: आपको भी है किताबें पढ़ने का शौक तो लाखों का वेतन कर रहा आपका इंतजार!

Best Career Options

Best Career Options

Best Career Options: अगर आपको भी लोग किताबी कीड़ा कहते हैं या आपको किताबों से प्यार है, तो यही किताबें आपको लाखों का पैकेज दिला सकती हैं। क्या आपने कभी सोचा है किताबें पढ़ने का शौक एक बेस्ट करियर ऑप्शन भी हो सकता है। जी हां, इसके लिए आपको लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (Library & Information Science)की ओर रूख करना होगा।

इस कोर्स के बाद Librarian से लेकर इन्फॉर्मेशन सूचना वास्तुकार तक बन सकते हैं। इसमें लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन जैसे पद भी शामिल हैं। Library & Information Science Course के अन्तर्गत छात्रों को डॉक्यूमेंटेशन, मैनुस्क्रिप्ट, पुस्तकालय और सूचना प्रणाली प्रबंधन, सूची और ग्रंथ सूची जैसी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है।

क्या है इस कोर्स को करने की योग्यता

Library & Information Science Course करने के लिए आपके पास डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। किसी भी स्ट्रीम (Arts, Commerce, Science) से 12वीं यानि इंटर पास होना जरूरी है। पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से Graduate होना होगा। पुस्तकालय विज्ञान में मास्टर या इसके बाद M.Phil/P.Hd कर Research या Teacher के सेक्टर में भी Career बनाने का विकल्प मौजूद हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना भी जरूरी है।

सरकारी-प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी के अवसर

Library Science में Graduate होने के बाद सरकारी-प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है। आपको बता दें की किसी भी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, निजी संस्थान, निजी पुस्तकालय, संग्रहालय आदि में भी आप Librarian के तौर पर काम कर सकते हैं. साथ ही कॉरपोरेट कंपनियों में भी Library को प्रमोट किया जाता है, ऐसे में यहां आपको अच्छी सैलेरी मिल सकती है।

कितना मिलेगा सैलरी पैकेज ?

बता दें की सरकारी पुस्तकालय या शिक्षण संस्थानों में नौकरी करने वालों को शुरुआत में लगभग 15 हजार रुपए प्रतिमाह मिल सकता है। हालांकि संस्थान और योग्यता के आधार पर भी सैलरी पैकेज निर्भर करता है। साथ ही कुछ वर्ष के अनुभव के बाद सालाना पैकेज 4-5 लाख रुपए तक भी पहुंच सकता है।
वहीं विदेशी शिक्षण संस्थानों में Librarian / Information Manager काम करने वालों को ज्यादा सैलरी पैकेज मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Quantum University Placement: प्लेसमेंट में फिर क्वांटम यूनिवर्सिटी का बजा डंका, 1 लाख तक की इंटर्नशिप का मिल रहा ऑफर

Exit mobile version