Best Bank Coaching : अगर आप भी बनना चाहते हैं BANK PO , तो यहां से ले कोचिंग तुरंत होगा सिलेक्शन?

Best Bank Coaching:हर छात्र का सपना होता है कि वह बैंक की नौकरी करें , क्योंकि बैंक की नौकरी में हर सुविधा मिलती है । ऐसे में बैंक में जॉब करने के लिए छात्र को काफी सारे एग्जाम क्लियर करने पड़ते है । उन सभी एग्जाम में से एक एग्जाम के बारे में आज हम बात करने वाले है ।   बैंक पीओ   BANK  PO को सभी बैंक की परीक्षा  में से सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के बाद काफी अच्छे पद पर नौकरी लगती है और अच्छा वेतन भी मिलता है।

बैंक PO क्या है?

BANK PO  Probationary OFFICER  यानी परिवीक्षाधीन अधिकारी  भी कहा जाता है । इस पद को जूनियर या असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर देखा जाता है। इस पद पर काम करने के लिए छात्र को तीन चरण में परीक्षा  पास करनी पड़ती है । पहले चरण में प्री , दूसरे चरण में मेन्स , तीसरे चरण में इंटरव्यू । इन तीनों चरणों में क्लियर होने के बाद ही छात्र इस पद पर काम कर सकता है। अगर आप को भी अपने पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास करना  है तो आप भी इन टॉप 5 कोचिंग से ही करना अपनी पढ़ाई ।

टॉप 5 बैंक कोचिंग

BSC ACADEMY

बैंक पीओ में तैयारी कराने के लिए इस कोचिंग का काफी नाम है। बीएससी अकेडमी से काफी सारे अभ्यार्थियों ने अपनी कोचिंग ली है जिसके परिणाम भी काफी अच्छे रहे है । इस कोचिंग की काफी सारी शाखाएँ जैसे दिल्ली , चंडीगढ़ आदि शहरों में खुली हुई है। बाकी की जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते है ।  

INSTITUTE OF BANKING TRAINING  :

आईबीटी कोचिंग बैंक की परीक्षा की तैयारी कराने के लिए  काफी माना हुआ संस्थान है । इस कोचिंग की काफी सारी संस्थाएँ अलग अलग शहरों में असम ,ओडिशा , छत्तीसगढ़ , पश्चिम बंगाल , बिहार जैसे काफी जगहों भी है। अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते है ।

MAHENDRA ‘S COCAHING :

 बैंक पीओ की तैयारी कराने में हमारी टॉप 5 की लिस्ट में यह भी शामिल है। इस संस्थान के परिणाम बैंक के फील्ड में काफी अच्छे रहे है । इनकी संस्थाएं काफी शहरों में है जैसे लखनऊ मेरठ, दिल्ली आदि ।

यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

PARAMOUNT COCAHING INSTITUTE :

बैंक पीओ की कोचिंग में इस संस्थान का नाम भी शामिल है । इस  संस्थान के काफी सारे कोचिंग अलग-अलग शहरों में जैसे लखनऊ , पटना , चंडीगढ़ आदि जगहों पर भी है ।

CAREER LAUNCHER :

कैरियर लॉन्चर भी बैंक फील्ड के संस्थानों में से एक है । यहाँ पर भी बैंक पीओ के साथ काफी सारी और भी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है ।

इसके अलावा भी काफी सारे औऱ भी कोचिंग है जो बैंक पीओ की कोचिंग देते है ।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version