Best BAMS Colleges in India: भारत में अंग्रेजी डॉक्टरों के साथ आर्युवेद का भी काफी महत्व है। ऐसे में अगर आप बीएएमएस यानि कि बैचलर ऑफ आर्युवेदिक मेडिडन एंड सर्जरी के लिए किसी कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी काम आ सकता है। आपको बता दें कि देश में कुल 273 बीएएमएस कॉलेज हैं। इनमें से 220 निजी हैं और 53 सरकार के अधीन हैं। बीएएमएस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कैंडीडेट को नीट यूजी की एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है।
BAMS कॉलेज में एडमिशन के लिए योग्यता
नीट की परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी अंक और आरक्षित वर्ग को 40 फीसदी अंक लाने जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
इसके साथ ही 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी और अंग्रेजी भाषा का होना जरूरी है।
नीट की परीक्षा को एनटीए आयोजित करवाता है। इसका टेस्ट 11वीं और 12वीं के आधार पर होता है।
BAMS कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार को AYUSH Admission Central Counselling Committee (AACCC) में जाकर BAMS कोर्स के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको aaccc.gov.in. पर जाना होगा। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद प्राधिकरण एक मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद काउंसलिंग में उन्हें आगे की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद चुने गए उम्मीदवार को कॉलेज की जानकारी दी जाएगी, जहां पर वह अपने दस्तावेजों को सत्यापित कर पाएगा।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
बेस्ट प्राइवेट BAMS कॉलेज लिस्ट
- Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon
- Tilak Ayurved Mahavidyalaya, Pune
- Patanjali Ayurved College, Haridwar
- K G Mittal Ayurvedic College, Mumbai
- JSSAMC Mysore
बेस्ट सरकारी BAMS कॉलेज लिस्ट
- IMS BHU
- State Ayurvedic College and Hospital, Lucknow
- Government Ayurved College and Hospital, Nagpur
- Podar Ayurved Medical College, Mumbai
- Government Ayurved College, Nanded
बीएएमएस की फीस
वहीं, बीएएमएस की फीस की बात करें तो ये अलग-अलग संस्थान में अलग- अलग होती है। इस कोर्स की न्यूनतम फीस 2.93 लाख रुपये होती है। इस कोर्स में अधिकतम फीस 10 लाख रुपये तक जाती है।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।