Best Acting School: अगर आप को कैमरे के आगे दिखना और एक्टिंग करना अच्छा लगता है और इस फील्ड में कुछ मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो आपको भी एक बढ़िया से एक्टिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए । लेकिन अब देश में काफी सारे ऐसे कॉलेज खुल चुके है जो एक्टिंग की पढ़ाई कराते है । अब इतने सारे कॉलेज होने के बावजूद किस बेस्ट कॉलेज या स्कूल में से एक्टिंग सीखी जाए मुख्य समस्या यहीं है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी काफी सारे ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने एक्टिंग स्कूलों से एक्टिंग सीखी है। जैसे अनुपम खैर, शाहरूख खान , ऋतिक रोशन , ओमपुरी आदि ।
क्या होती है एक्टिंग ?
एक्टिंग का मतलब केवल डॉयलाग बोलना नहीं ,बल्कि उन डायलॉगस को किरदार के साथ ऑडियंस तक पहुँचाना होता है । जिससे आडियंस अभिनेताओं के साथ कन्केट कर पाती है । एक्टिंग लाइन में घुसने के लिए लोग अलग- अलग तरीके अपनाते है जैसे किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर , छोटे- छोटे नाटकों में हिस्सा लेकर भी कई लोग एक्टिंग लाइन में प्रवेश करते है ।
यह भी पढ़े : कक्षा 1 में एडमिशन कराने के बदले नियम, बच्चों के भविष्य पर क्या पड़ेगा असर?
एक्टिंग स्कूल में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?
एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग से जुड़े काफी सारे कोर्स कराए जाते है । जैसे-
One year PG Certificate in Feature Film Screenplay Writing
One Year PG Certificate in Direction tv
Two year diploma in acting
Two year diploma in art direction
बेस्ट एक्टिंग स्कूल
सत्यजीत रे फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटूयट ( कोलकता)
सत्यजीत रे 20 वीं सदी के एक महान सुपरस्टार रहे हैं, जिनके नाम पर यह इंस्टीटूयट सन 1995 में बनाया गया था। इस एक्टिंग स्कूल में छात्रों को फिल्म मेंकिंग आर्ट के बारे में पढ़ाया और सीखाया जाता है।
रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल , मुंबई
इस एक्टिंग स्कूल की स्थापना 1963 में की गई थी। गोविंदा , जूही चावला , सुभाष घई , शत्रुघ्न सिंहा , ओमपुरी आदि कलाकारों ने इसी कॉलेज से एक्टिंग सीखकर बॉलीवुड में मुकाम हासिल किया है।
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एण्ड टेलीविजन ,
AAFT भी काफी अच्छा संस्थान है । इसके काफी सारे संस्थान अलग- अलग जगह जैसे दिल्ली , कोलकता , मुंबई और नोएडा आदि में भी स्थित है । इस संस्थान में भी फिल्म और एक्टिंग सिखाई जाती है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।