Best 5 University of Delhi: देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में अन्य शहरों के मुकाबले काफी अधिक सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में दिल्ली में शिक्षा लेने के लिए भी बेस्ट स्कूल से लेकर बेस्ट कॉलेज तक मौजूद हैं। अगर आप 12वीं के छात्र हैं या फिर 12वीं पास कर चुके हैं तो आपके लिए ये खबर काफी ज्यादा जरूरी है। दरअसल, हम बताने जा रहे हैं दिल्ली के बेस्ट 5 यूनिवर्सिटी के बारे में, जो कि अपनी पढ़ाई के साथ ही कई और चीजों के लिए भी काफी मशहूर है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी
इस लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल है। इस यूनिवर्सिटी को काफी ख्याति हासिल है। आपको बता दें कि इस विश्वविद्यालय को साल 1922 में स्थापित किया गया था। ऐसे में 100 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ये यूनिवर्सिटी लाखों छात्रों के भविष्य सवांरने का काम कर रही है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी को देश की भी शीर्ष यूनिवर्सिटी में गिना जाता है। इस यूनिवर्सिटी में सीयूईटी के जरिए एडमिशन मिलता है।
डॉ. बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली
दिल्ली की मशहूर जानी-मानी यूनिवर्सिटी में से एक डॉ. बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली। इस यूनिवर्सिटी को साल 2007 में स्थापित किया गया था। इस यूनिवर्सिटी में भी छात्रों को एडमिशन के लिए काफी मेहनत करनी होती है। आपको बता दें कि ये यूनिवर्सिटी दिल्ली सरकार के अधीन आती है। हालांकि, इसमें पढ़ने के लिए देशभर से छात्र आते हैं। इस यूनिवर्सिटी को NIRF ने A ग्रेड दिया है। ऐसे में इस यूनिवर्सिटी में देश की कई मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती है। यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यूजी सीयूईटी एंट्रेस परीक्षा देनी होती है।
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को 29 अक्टूबर 1920 को स्थापित किया गया था। इस वक्त ये यूनिवर्सिटी देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में आती है। आपको बता दें कि यहां पर एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है। इस यूनिवर्सिटी की धमक इतनी अधिक है कि इसमें पढ़ने के लिए कई विदेशी छात्र भी आते हैं। यहां से पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी कंपनियों में प्लेसेमेंट मिलती है।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
अगर आप कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये यूनिवर्सिटी एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इस यूनिवर्सिटी को साल 1986 में स्थापित किया गया था। यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको AILET परीक्षा को पास करना होगा। इसकी परीक्षा का लेवल राष्ट्रीय स्तर का होता है, ऐसे में इसकी परीक्षा काफी कठिन हो सकती है।
जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू)
जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) को साल 1969 में स्थापित किया गया था। यूनिवर्सिटी को देश की नामी यूनवर्सिटी के साथ ही पढ़ाई के लिए नंबर वन भी माना जाता है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी की परीक्षा देनी होती है। इसके अलावा यहां पर यूनिवर्सिटी का अपना एंट्रेंस भी लिया जाता है। आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी ने कई प्रतिभावान छात्रों की किस्मत को संवारा है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।