Backpacker Hostels: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और कम बजट मे ट्रैवल करना चाहते हैं तो बता दें कि आप बैकपैकर हॉस्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह किसी सुंदर से सपने से कम नहीं है। हॉस्टल्स में अकसर कम कीमत में रहने का बढ़िया ठिकाना मिल जाता है। जिन हॉस्टल्स में आप रुकते हैं वहां पर बहुत से घुमक्कड़ लोगों से मुलाकात होती है। इसके अलावा रहने की भी दुरुस्त व्यवस्था होती है। विदेसों में बैकपैकर का चलन दशकों पहले शुरू हो गया था लेकिन बारत में यह चलन आने में समय लग गया और यह पिछले कुछ सालों में ही शुरू हुआ है। अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और कम बजट में घूमना चाहते हैं तो बता दें कि हॉस्टल चेन के तहत आपको कम बजट में रहने के बढ़िया इंतजाम मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
किसी तोहफे से कम नहीं Zostel Chitkul
यह खूबसूरत वादियों और अन्य शहरों में बने हॉस्टल हैं जो घुमक्कड़ लोगों के लिए Zostel Chitkul किसी तोहफे से कम नहीं है। यहां पर कम कीमत में घुमक्कड़ लोगों की जरूरतों का खास ख्याल रखा जाता है। इस हॉस्टल में साफ सफाई का ख्याल रखा जाता है। इसके साथ ही गर्म पानी की व्यवस्था, किचन, एसी और कॉमन एरिया जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। जॉस्टल की ब्रांच बनारस, मुंबई, दिल्ली, जोधपुर आदि शहरों में है। यहां एक डॉर्म कमरे के लिए लगभग 600 रुपए और एक प्राइवेट कमरे के लिए 2000 रुपए खर्च करने होते हैं।
Go Stops भी है बेहतरीन ठिकाना
बता दें कि घुमक्कड़ लोगों के लिए Go Stops भी एक अच्छा ऑप्शन है। यहां रंग बिरंगी सजावट से लेकर हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाएं लोगों को काफी पसंद आती हैं। Go Stops बनारस के साथ ही दिल्ली, उदयपुर, बीर और डलहौजी जैसी जगहों पर मौजूद है। यहां एक डॉर्म कमरे के लिए लगभग 500 रुपए से शुरू होती हैं और एक प्राइवेट कमरे के लिए 2000 रुपए खर्च करने होते हैं। हालांकि दिल्ली में एक डॉर्म की कीमत यह कीमत 1000 रुपए है।
ये ऑप्शन्स भी आपके घूमने के तजूर्बे को बना देंगे यादगार
इसके अलावा देश में कई अन्य हॉस्टल चेन्स भी उपलब्ध हैं। इस लिस्ट में द हॉस्टलर, यूथ हॉस्टल्स, बैकपैकर पांडा, मूस्टैच, द मैडपैकर हॉस्टल्स जैसे कई नाम शामिल हैं। यहां पर लोगों को बजट में रहने के बढ़िया इंतजाम दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।