AU 2023 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां, जल्द करें यहां आवेदन

AU 2023 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अपने कॉलेजों के लिए टीचर्स पद के लिए काफी भर्तियाँ निकाली हैं । इसकी पूरी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी जल्द ही नोटिफिकेशन अपने वेबसाइट पर जारी करेगी। AU ने यह भर्तिया कुल 6 कॉलेजो में 24 अलग-अलग विषयों के पदों के लिए निकाली हैं। अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक है तो पूरी जानकारी के लिए अंत तक पढे़।

किन विषयो पर होगी भर्ती?


AU द्वारा निकाली गई इन भर्तियों में 24 अलग-अलग विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियां की जाएगी। सबसे ज्यादा 21 पदों पर भर्ती लॉ फैक्ल्टी के ली निकाली गई हैं। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में 07 , कॉमर्स विभाग में 16, डिफेंस विभाग में 04, भूगोल और इकोनोमिक्स में भी 06- 06 पदों के लिए भर्तियाँ निकाली गई हैं।

किन कॉलेजों में होगी भर्ती ?


मीडिया के अनुसार AU में निकाली जाने वाली असिस्टेंट पदों की भर्तियों 6 कॉलेज में कराई जाएगीं । जिसमें गर्ल्स डिग्री कॉलेज , श्यामा प्रसाद मुखर्जी गवर्मेंट कॉलेज , एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज ,
राजर्षि टंडन कॉलेज , ईश्वर सरन डिग्री कॉलेज आदि शामिल हो सकते है । इसके अलावा CMP कॉलेज भी कुछ सीट भर्ती के लिए जारी कर सकता है।

यह भी पढ़े : SELF IMPROVEMENT : अगर ये कर लिया तो जीवन में कभी नहीं होगे फेल, ‘दिन दोगुनी रात चौगुनी’ होगी तरक्की

UG और PG में एडमिशन प्रक्रिया शुरू

शैक्षिणक सत्र 2023-2024 के लिए AU ने यूजी और पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो भी छात्र यहाँ पर अपना एडमिशन कराना चाहता है वह जल्द ही इनकी आधिकारिक साइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकता है। अप्लाई करने की तारीख 15 अप्रैल से लेकर 12 मई ,2023 तय की गई है । छात्र को एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में पास होना जरूरी है । प्रवेश परीक्षा जून के पहले हफ्ते में आयोजित करवाई जा सकती है। बाकी की जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक साइट पर भी जा सकते है या फिर सीधा यहाँ पर दिए गए लिंक https://allduniv.ac.in/ पर भी क्लिक कर सकते है।

यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version