APSSB CSLE 2023: अरुणाचल प्रदेश संयुक्त माध्यमिक स्तरीय परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन?

APSSB CSLE 2023

APSSB CSLE 2023

APSSB CSLE 2023: अरुणाचल प्रदेश में परीक्षा की तैयारियां कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड यानी APSSB ने संयुक्त माध्यमिक स्तरीय परीक्षा यानी Combined Secondary Level Examination 2023 के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। जो छात्र इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे उम्मीदवार 9 जून 2023 की सुबह 10 बजे से आवेदन कर सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने 1370 पदों के लिए भर्ती निकाली है।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान

कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 जून 2023 की सुबह 10 बजे से 30 जून दोपहर तीन बजे तक आवेदन कर सकते हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो आवेदन करने की प्रक्रिया 9 जून 2023 सुबह 10 बजे से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून दोपहर 3 बजे तक है। कहा जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश संयुक्त माध्यमिक स्तरीय की लिखित परीक्षा 26 नवंबर 2023 को हो सकती है। वहीं PET/PST की परीक्षा 18 अगस्त 2023 को आयोजित की जा सकती है। इस भर्ती अभियान के तहत 1370 पदों की रिक्तियों को भरना है।

इतना लगेगा शुल्क

जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस परीक्षा की भर्ती के लिए शुल्क देना होगा। अरुणाचल प्रदेश संयुक्त माध्यमिक स्तरीय परीक्षा के लिए APST उम्मीदवारों को 150 रुपए शुल्क देना होगा तो वहीं सामान्य उम्मीदवारों को 200 रुपए का शुल्क देना होगा। PWD उम्मीदवारों को किसी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा क्योंकि उन्हें शुल्क के भुगतान के लिए छूट दी गई है। इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in का रुख कर सकते हैं।

ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version