Philips Scholarship Program: मेडिकल फिल्ड में करियर बनाने वाले छात्रों के सामने आर्थिक चुनौतियां होती है। इसे पूरा करने लिए अधितकर छात्रों को बैंक से ऋण लेना पड़ता है। वहीं, कई छात्र विभिन्न छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाकर अपने सपने को पूरा करने में कामयाब होते हैं। मेडिकल फिल्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए यह ख़बर अति महत्वपूर्ण है। इस लेख में हमको छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग, बी फार्मा, बीएएमएस और बीएचएमएस जैसे कई अन्य हेल्थकेयर संबंधित कोर्स में प्रवेश कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम डिटेल
दरअसल, इस फिल्ड में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले मेधावी छात्रों के लिए फिलिप्स के द्वारा स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। मालूम हो कि इस छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से छात्रों की शैक्षणिक खर्चों को पूरा करने के लिए 50 हजार की निश्चित राशी प्रदान की जाती रही है। यह छात्रों को कॉलेज फीस पूरी करने में संजीवनी का काम करता है। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम का प्रमुख मुख्य उद्देश्य 2030 तक प्रति वर्ष 2.5 बिलियन छात्रों के जीवनों में सुधार लाना है। जिसमें करीब 400 मिलियन छात्र कम सेवा वाले क्षेत्रों से आते हैं और उनके जीवन में सुधार लाना भी फिलिप्स के कार्यक्रम का लक्ष्य है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आपको बता दें कि इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग, बी.फार्मा, बीएएमएस, बीएचएमएस या किसी भी स्वास्थ्य संबंधी कोर्स का छात्र को मिलता है। इन तमाम कोर्स के किसी भी वर्ष का छात्र इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकता है। बताया गया है कि छात्र को कक्षा 12 की परीक्षा में कम से कम 70% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। वहीं, छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय 6,00,000 रुपये तक ही होनी चाहिए। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बडी4स्टडी की आधिकारिक वेबसाइट www.buddy4study.com पर विजिट करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।