Career Tips: बारहवीं करने के बाद करियर के चुनाव में बहुत सी दिक्क्तें आती है। इन दिक्क्तों में सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि आखिर बारहवीं के बाद हम कौन सा ऐसा कोर्स करें या फिर किस चीज की पढाई करें जिससे हमारा आने वाला भविष्य सुधर सके। आज के समय में छात्रों के पास बहुत से ऐसे ऑप्शन है और ऐसे सेक्टर हैं जहां छात्र अपना दाखिला लेकर करियर को बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने अंदर की रूचि को जानना बहुत जरुरी है।
कई बार छात्र 12वीं करने के बाद बिना रूचि के इंजीनियरिंग में दाखिला ले लेते है जिसके बाद उनका बैक लगता है और वह परेशान होने लगते हैं और अपनी पढाई बीच में ही छोड़ देते हैं। ऐसी चीजें आपके साथ न हो इसके लिए बिना किसी के देखा – देखी और अपने रूचि के अनुरूप ही कोर्स का चुनाव करना चाहिए। आज के समय में छात्र यहां बताए गए क्षेत्रों में दाखिला लेकर अपने करियर को सुधार सकते हैं।
ये क्षेत्र है सबसे बेहतर
स्पीच – लैंग्वेज एंड हियरिंग, डायरेक्शन, कम्यूनिकेशन डिजाइन,इंश्योरेंस, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, आर्ट डायरेक्शन, फिजियोथेरेपी रिहेबिलेशन साइकोलॉजी, आर्कियोलॉजी, पब्लिक रिलेशन जैसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां छात्र 12 वीं के बाद अपने करियर को सुधार सकते हैं। इन कोर्स को करने की फ़ीस भी ज्यादा नहीं है और इसमें दाखिला लेने के लिए छात्रों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
फिल्ड का चुनाव करने से पहले करें रिसर्च
12वीं के बाद अक्सर ये देखने को मिलता है कि जल्दबाजी के चक्कर में कुछ छात्र अपना भविष्य खराब कर देते हैं। उन्हें सबसे पहले किस क्षेत्र में करियर बनाना है उसके बारे में सोचना चाहिए। छात्र अब चाहे तो इसके लिए गूगल की मदद भी ले सकते हैं। किसी भी फिल्ड में जाने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करना चाहिए। रिसर्च करने से छात्र को खुद अंदाजा हो जाएगा की भविष्य में इस क्षेत्र का कितना स्कोप है।
डिग्री के अलावा इन चीजों पर करें काम
आज के समय में किसी भी फिल्ड में जाना और डिग्री हासिल करना ही बड़ी बात नहीं है। उस क्षेत्र के बारे में अच्छे से जानकारी रखना भी बहुत जरुरी है। आज के समय की अगर बात करें तो कंपनियां ज्यादातर स्किल्स को लेकर लोगों को हॉयर करती है। अगर किसी भी एग्जाम में नंबर कम आए तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि स्किल्स का होना जरुरी है।
Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।