AP RESULT 2023 : BIEA के परिणाम का इंतजार हुआ खत्म, यहां देखें जल्दी रिजल्ट

AP RESULT 2023: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रेदश आज शाम 5 बजे यानी 26  अप्रैल , 2023 को इंटरमीडिएट के प्रथम और दूसरे वर्ष के छात्रों का रिजल्ट जारी करेेगा । परिणाम देखने के लिए छात्र एपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in  पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। एपी बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद से छात्रों को अपने परिणाम का काफी बेसब्री से इंतजार था।  

यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

कब हुई थी परीक्षा ?

एपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट छात्रों की परीक्षा 16 मार्च,2023 से लेकर  4 अप्रैल , 2023 तक आयोजित कराई गई थी, जिसमें 4 लाख से अधिक छात्रों ने अपना  रजिस्ट्रेशन कराया था।

कैसे देखें परिणाम ?

छात्र अपने परिणाम को देखने के लिए काफी उत्सुक होंगे और वह जल्द से जल्द अपने परिणाम को देखना चाहेंगे । ऐसे में छात्र केवल 3 से 4 स्टेपस में अपना परिणाम देख सकते हैं। सबसे पहले छात्रों को एपी की आधिकारिक साइट पर जाना है या फिर सीधा यहां पर दिए गए लिंक bie.ap.gov.in   पर भी क्लिक करना है । साइट के खुल जाने के बाद छात्र को उसमें अपना नाम और रोल नंबर डालकर लॉग- इन करना होगा। इसके बाद छात्र के सामने उनका परिणाम आ जाएगा । जिसे वह  बिना किसी रूकावट के आसानी से देख सकते है और डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते है।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version