NEET 2023 Exam के 2 घंटे बाद ही जारी हो गया Answer Key, यहां जानिए आप पास हुए हैं या फेल

NEET 2023 Exam: देश में आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-NEET UG 2023 के लिए अलग – अलग जगहों पर परीक्षा का आयोजन करवाया गया। ऐसे में इस परीक्षा में देशभर से लाखों छात्रों ने भाग लिया। वहीं अब उम्मीदवारों को इसके रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार रहेगा। ऐसे में परिखा दिए जाने के बाद ऐसा पहला मौका है जब 2 घंटे के भीतर ही आंसर की को जारी कर दिया गया है। इस आंसर की हो उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह है परीक्षा से जुड़ी जानकारी

इस साल नीट की परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 499 और 14 विदेशों के कॉलेज में करवाया गया। यह परीक्षा दोपहर में 2 बजे के करीब शुरू हुई थी। ऐसे में उम्मीदवारों को 1:30 बजे का टाइम परीक्षा स्थल पर पहुंचने के लिए दिया गया था। परीक्षार्थियों के 1:30 बजे पहुंचने के बाद तुरंत गेट को बंद कर दिया गया था। वहीं मेडिकल के लिए करवाए जाने वाले इस परीक्षा में 21 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने फार्म को भरा था। पिछले साल के मुकाबले अगर इस साल की बात किया जाए तो छात्रों में काफी बढ़ोतरी हुई है। साल 2022 में नीट की इस परीक्षा के लिए लगभग 9.93 लाख छात्र पास हुए थे।

इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना

निजी संस्थान ने उपलब्ध करवाई आंसर की

नीट की परीक्षा करवाए जाने के बाद इसका आधिकारिक आंसर की जारी किया गया। इस आंसर की को जारी करने में एक निजी संस्थान का अहम् योगदान था। ऐसे में समय से इस आंसर की आ जाने के कारण उम्मीदवारों को काफी मदद मिलेगी। उम्मीदवार अपने प्रश्नपत्र को इसके द्वार आसानी से हल कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने आंसर सही हैं और कितने गलत।जो भी उम्मीदवार अपने आंसर की को देखना चाहते हैं वह https://motion.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version