Ambedkar University का दिल्ली सरकार को पत्र, नया कैंपस और DU के कोर्सेस शुरू करने की मांगी इजाजत

Ambedkar University

Ambedkar University: दिल्ली की शीर्ष यूनिवर्सिटी में से एक डॉ. बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी (AUD) में लल्द ही एक नया बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, मामला है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पत्र में कहा है कि अगर बुनियादी ढांचे और जरुरी कर्मचारियों के लिए अनुमति मिल जाएं तो यूनिवर्सिटी प्रशासन दक्षिण पश्चिम दिल्ली के घुमनहेड़ा गांव में यूनिवर्सिटी का नया कैंपस खोल सकता है।

एयूडी प्रशासन ने बताया

एयूडी प्रशासन ने कहा कि साल 2018 में उच्च शिक्षा निदेशालय को यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन के लिए घुमनहेड़ा गांव में जमीन का एक टुकड़ा मिला था। इसके बाद से वहां पर परियोजना का काम ठप पड़ा हुआ है।

एयूडी ने पत्र में क्या कहा

बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ने अपने पत्र में कहा है कि यूनिवर्सिटी द्वारा एक समिति ने प्रस्तावित जमीन पर वैधानिक निकाय द्वारा यूनिवर्सिटी का नया कैंपस खोलने की सिफारिश की थी। यूनिवर्सिटी ने बताया है कि नई जमीन की व्यवहार्यकता की जांच करने के लिए यूनिवर्सिटी ने ही समिति का निर्माण किया था।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

DU के कोर्सेस ऑफर कर सकता है एयूडी

विश्वविद्यालय ने अपने पत्र में कहा है कि एयूडी दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस कोर्सेस को खोलने का विचार कर सकता है। हालांकि, आगे कहा गया है कि अगर इसके लिए विश्वविद्यालय को जरूरी जनशक्ति और जरूरी भौतिक ढांचे की सहायता मिल जाएं। मालूम हो कि इससे पहले रोहिणी और धीरपुर में नया कैंपस खोलने के लिए दिल्ली सरकार ने 2306.58 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी गई थी।

इसे भी पढ़ेंःToilet In Indian Railway:एक भारतीय की चिट्ठी ने बदल दी रेलयात्रा की तस्वीर,जानें क्या है ट्रेन में टॉयलेट लगाने की कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version