UGC Notice: विश्वविद्यालयों में पढाई के साथ अब पर्यटन स्थल भी घूमेंगे छात्र, यूजीसी ने दिया ये निर्देश

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

UGC Notice: भारत एक विशाल देश है। भारत पर्यटन स्थलों से समृद्ध देश हैं। यहां पर कई ऐतिहासिक स्थल है। जिन्हें जानने के लिए देश के छात्रों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री कई बार शिक्षण संस्थानों व छात्रों से स्थानीय पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने पर बल देने को कह चुके हैं। इसका परिणाम अब सामने आया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश की उच्च शिक्षण संस्थानों को इस बाबत एक निर्देश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि वे अपने आस-पास के पर्यटन स्थल का चयन करें और छात्रों को इन जगहों पर विजिट कराने ले जाएं। माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की इस पहल से पर्यटन को बल मिलेगा।

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट को दिया निर्देश

इसके अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि वहां की ऐतिहासिक महत्व से छात्रों को अवगत कराएं। इसके साथ ही छात्रों को अपने लाइव अनुभवों को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के लिए विश्वविद्यालयों को उन्हें प्रोत्साहित करने पर बल देने को कहा है। बताया गया है कि विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम की क्रिया को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की एक्टिविटी मॉनिटरिंग पोर्ट (UAMP) पर भी अपलोड कर सकता है। उक्त बात की जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा देश के उच्च शिक्षण संस्थानों के नाम जारी निर्देश में दी गई है।

ये भी पढ़ें: SSC CPO PST PET Admit Card 2023: सीपीओ पीएसटी-पीईटी का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

समग्र विकास के लिए है जरुरी

वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की इस निर्देश पर छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। पर्यटन को समझने वाले जानकारों की मानें तो घरेलू पर्यटन पर बल देने हेतु स्कूल और कॉलेज के छात्रों को देश के विभिन्न भागों में भेजना अनिवार्य किया जाना चाहिये। इसे स्कूल पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिये। मालूम हो कि पर्यटन और संस्कृति क्षेत्र बहुत महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि वे रोजगार सृजन, आय में वृद्धि तथा राष्ट्र के एकीकरण का अभिन्न अंग हैं और अंतर्राष्ट्रीय संबंध बनाने के वाहक भी हैं।

ये भी पढ़ें: BBC Documentary पर हैदराबाद विश्वविद्यालय से Jamia Millia Islamia तक बवाल, अब आया जामिया प्रशासन का बयान

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version