Aliens-Humans: धरती पर अभी भी इंसानों के लिए कई चीजें ऐसी हैं, जिनकी पूरी तरह से खोज नहीं हो पाई है। एलियन के बारे में जब भी कोई जानकारी सामने आती है, दुनिया में काफी उथल-पुथल मच जाती है। ऐसे में एलियन्स को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक बड़े राज का खुलासा किया है।
रिपोर्ट में एक बड़ा दावा
दरअसल, पब्लिकेशन्स ऑफ दी एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ दी पैसेफिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों के एक समूह ने अंतरिक्ष में रेडियो सिग्नल भेजे थे। इसमें दावा किया गया है कि एलियन को भेजे गए संदेश का जवाब लगभग 6 सालों में मिल जाएगा। इस तरह से साल 2023 में साइंटिस्टों द्वारा भेजी गई रेडियो सिग्नल की जानकारी का जवाब साल 2029 तक मिल सकता है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि इंसान और एलियन का संपर्क 2029 तक हो जाएगा। दावा किया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने ये आंकड़ा अंतरिक्ष में प्रकाश की गति का अनुमान लगाकर निकाला है।
ये भी पढ़ें: Medicine expire Date: आज एक्सपायर हुई दवाई अगर कल खा ली तो क्या होगा ?
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बताया
अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने बताया कि हम इस तरह से एलियन दुनिया की जानकारी जुटा सकते हैं। इसके साथ ही हम ये भी पता कर सकते हैं कि किस ग्रह से ये संदेश आ रहा है और किस ग्रह से नहीं आ रहा है। इसके अलावा हम ये भी सोच रहे हैं कि क्या पता कोई हमारे संदेश को भी कोड या अनकोड कर रहा हो।
नासा ने साधा था एलियन से संपर्क
आपको बता दें कि दुनिया की सबसे ताकतवर स्पेस एजेंसी नासा एक डीप स्पेस नेटवर्क से एक संदेश भेजा था। इसके बाद इंसानों के जीवन के बाहरी दुनिया से पहले बार संपर्क किया गया। हालांकि, इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई है। नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरिक्ष में जाकर रेडियो सिग्नल कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में हमने एक डेड स्टार को सिग्नल भेजा था, जिसको लेकर अनुमान है कि इसका जवाब साल 2029 तक मिल सकता है। वैज्ञानिकों ने साल 2002 में ये सिग्नल भेजा था। उन्होंने आगे बताया कि साल 1980 औऱ 1983 में भी एक तारे को सिग्नल भेजा गया था। इनका जवाब साल 2007 में आया था
एस्ट्रोनॉमर ने इस तथ्य को किया खारिज
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक एस्ट्रोनॉमर ने बताया कि अभी तक इंसानों के पास ऐसी तकनीक नहीं है कि एलियन द्वारा संदेशों को कोड और डिकोड कर सकें। ऐसे में एलियंस अगर संदेश भेजते भी हैं तो हम उन कोड्स को समझ नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Medicine expire Date: आज एक्सपायर हुई दवाई अगर कल खा ली तो क्या होगा ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।