Agniveer Army Recruitment Rally: अलवर में 11 जुलाई से आयोजित होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली, इन उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

Agniveer Army Recruitment Rally

Agniveer Army Recruitment Rally: अगर आप भी भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन अवसर है। ऐसे में आपको इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए। आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर शहर में अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। सेना में भर्ती होने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।

अधिकारियों ने लिया ये फैसला

जानकारी के मुताबिक, सेना के आला अधिकारियों ने इस संबंध में बड़ा फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली इस बार अलवर शहर में 11 से 18 जुलाई तक चलेगी। इस बार धौलपुर और भरतपुर के भी उम्मीदवार इस रैली में भी भाग लेने आएंगे। बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज परिसर में भर्ती के लिए जल्द ही तैयारियां शुरू की जाएंगी। अलवर प्रशासन ने भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए सभी संबधित विभागों को अलर्ट करते हुए उन्हें कार्य सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें: Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील

अलवर के कलेक्टर ने दिया आदेश

अलवर शहर के कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने सभी अधिकारियों  को आदेश दिया है कि सेना भर्ती के दौरान किसी भी उम्मीदवार को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों के लिए शौचालय, पानी, टैंट सहित सभी जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि इस भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए आने वाले तीन जिलों के उम्मीदवारों को भर्ती स्थल तक पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

आपको बता दें कि इस रैली में अग्निवीर सेना भर्ती तकनीकी, अग्निवीर गैर तकनीकी भर्ती जीडी, अग्निवीर एनए भर्ती, अग्निवीर क्लर्क भर्ती, अग्निवीर टीडीएन, अग्निवीर सिपाही भर्ती, अग्निवीर हवलदार, अग्निवीर जेसीओ, वनरक्षक गार्ड भर्ती, डीएससी भर्ती, सेना रिलेशन भर्ती, खिलाड़ी भर्ती आदि पदों पर भर्तियां की जाएगी।

ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा की प्रारंभिक तारीख 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 है। पीईटी, पीएफटी और मेडिकल टेस्ट 15 जून से 30 सितंबर 2023 तक होगा। अग्निवीर की ट्रेनिंग शुरू होने की तिथि 1 नवंबर 2023 है। अग्निवीर की ट्रेनिंग शुरू होने करने की दूसरी तिथि 1 मई 2024 है।

ये भी पढ़ें: Live-in Relationship में रहते पैदा हो गई है संतान…तो यहां जान लें उनके अधिकार

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version