Success Story: यूपीएससी पास करने वाले छात्रों की कहानियां बेहद रोमांचित करती है। किसी भी व्यक्ति में जोश भर देगी आज की ये कहानी। आज हम बात करने वाले हैं आईपीएस रवि मोहन सैनी की, जिन्होंने महज 14 साल की उम्र में जूनियर केबीसी जीता था और करोड़पति बन गए थे। इसके बाद शुरू हुआ यूपीएससी का संघंर्ष…..
14 साल की उम्र में बने करोड़पति
आईपीएस रवि मोहन सैनी ने कौन बनेगा करोड़पति (जूनियर) 2001 में शामिल हुए थे और उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे। रवि सैनी बचपन से ही होशियार थे, इसलिए देश के सुपरस्टार और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन भी उनके फैन हो गए थे। रवि मोहन सैनी ने जब केबीसी जूनियर जीता था तब उनकी उम्र महज 14 साल थी और वह 10वीं कक्षा में पढ़ते थे। केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर उन्होंने 15 सवालों के जवाब देकर कौन बनेगा करोड़पति जूनियर बन गए। जिसके बाद खुद देश के महानायक उनके मुरीद हो गए थे।
पिता से ली प्रेरणा
रवि मोहन सैनी ने बताया कि वह अपने पिता से प्रेरित थे। उनके पिता नौसेना के अधिकारी थे। बता दें आईपीएस रवि राजस्थान की राजधानी जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। रवि केवल डॉक्टर बनकर नहीं रहना चाहते थे। वह सिविल सर्विरस परीक्षा पास करना चाहते थे। उन्होंने यूपीएससी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली है। सेल्फ स्टडी करके उन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई किया।
यूपीएससी ऑल इंडिया रैंक 461
रवि सैनी 2012 में आयोजित यूपीएससी मेन्स की परीक्षा में फेल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें 2013 में भारतीय डाक विभाग के लेखा और वित्त सेवाओं के विभाग में नौकरी मिली थी। फिर साल 2014 में मेडिकल इंटर्नशिप के साथ यूपीएससी की परीक्षा दी थी। 2014 में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 461 हासिल हुआ। बता दें रवि मोहन सैनी गुजरात कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।