NEET Exam 2023: 12 वीं के बाद मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए युवा किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने की सोचते हैं। इसी दिशा में नीट में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से जाकर डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा यह नीट परीक्षा 2023 देश भर में एक साथ 7 मई 2023 को एक साथ आयोजित कराई जा रही है। इसके साथ ही बिहार में इस परीक्षा को सुचारु तौर पर आयोजित कराने के सभी जरूरी इंतजाम कराए जा रहे हैं। इस बार के NEET Exam 2023 में बिहार के करीब 1 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए कतार में हैं। इस बार में बिहार में कुल 27 जिलों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। इस बार एग्जाम में एक खास ड्रेस कोड लागू किया गया है। जिसके मुताबिक नीट एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने वाले लड़कों को फुल बाजू शर्ट पहनकर जाने की मनाई होगी।
जानें क्या है खास दिशा-निर्देश
नीट अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना है कि एग्जाम से पहले सभी जरूरी सावधानियों के बारे जानकारी कर लें। इसके मुताबिक जो छात्र-छात्राएं नीट ड्रेसकोड का गंभीरता से पालन नहीं करेंगे, उन्हें एग्जाम देने में परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा किसी भी तरह के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट साथ न लेकर जाएं। बिहार को लेकर जहां तक सवाल है। बिहार के कुछ जिलों में सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए इस बार एग्जाम सेंटर नहीं बनाए गए हैं। जिसमें प्रमुख तौर पर जमुई,बांका,अररिया, खगड़िया,नवादा, शेखपुरा,कैमूर और अरवल हैं। परीक्षा को लेकर इस बार सख्त आदेश हैं कि इस बार अभ्यर्थियों की 2 बार सघन जांच की जाएगी। प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के मुताबिक सबसे पहले एग्जाम सेंटर के मुख्य गेट पर जांच के बाद एग्जाम हॉल में प्रवेश के पूर्व दोबारा बार फिर से जांच की जाएगी।
कैसा होगा एग्जाम
बता दें नीट परीक्षा 2023 कुल 720 अंकों की होगी। इसमें किसी भी तरह के बदलाव की कोई सूचना नहीं है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है। जिसके मुताबिक सही प्रश्न के लिए 4 अंक तथा गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा। बता दें नीट एग्जाम के तहत पूरे देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 1 लाख 3 हजार सीटें हैं। अब इस एग्जाम के साथ आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी तथा डेंटल कोर्सों को भी नीट में शामिल कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे