Vidya Knowledge Park: मेरठ बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क में कैंपस प्लेसमेंट का आयेजन किया गया जिसमें Chetu Software Solutions कम्पनी कैंपस रिक्रूटमेंटके लिए आयी। इस कैंपस प्लेसमेन्ट प्रक्रिया में कंपनी के एच० आर० अधिकारी ने सबसे पहले छात्र-छात्राओं को एक सेमिनार के माध्यम से सम्बोधित किया और सभी को कम्पनी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और उनके जॉब प्रोफाइल के बारे में भी जानकारी दी।
इनका हुआ चयन
तत्पश्चात अपनी चयन प्रक्रिया में सोफटवेयर इंजीनियर के पद पर सत्य प्रकाश, हार्दिक अग्रवाल, शेशांक, हर्ष त्यागी, उज्जवल प्रताप सिंह, अवनीश उपाध्याय, महिमा गुप्ता, रोहित कुमार प्रजापति, प्रियांशु, सौरभ राणा, प्रिति कुशवाहा, रिषभ जैन, तनीषा व्यास, सैफुर परवेज, गौरव पाल, हर्ष त्यागी, विशाल वर्मा, सौरभ गोयल, अंकित कुमार बंसल, नीरज कुमार रजाक, अराधना, अर्पना कुमारी, मौ0 अरीज, मनु भारद्वाज, अशवी बंसल, अनुभव भारद्वाज, प्रवीण, रिया गर्ग, ऋितिक शर्मा का सफल चयन किया गया। सभी छात्र-छात्राऐं यह अवसर पाकर बहुत प्रोत्साहित है। विद्या ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रदीप कुमार जैन, प्रबंध निदेशक श्री विशाल जैन एवं प्लेसमेंट अधिकारी अंकित जैन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।