Ayushman Mitra: बोर्ड का एग्जाम खत्म होने के बाद अब लगातार रिजल्ट की घोषणा की जा रही है। ऐसे में छात्र अपने संबंधित बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं। वहीं 12वीं पास करने वाले छात्र लगातार अपना करियर बनाने के लिए भी परेशान है उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि आगे का करियर वह किस क्षेत्र में बनाए । ऐसे में आज हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां छात्र न सिर्फ अपना करियर बना सकते हैं बल्कि अच्छा पैसा कमा सकते हैं। उस कोर्स का नाम है आयुष्मान मित्र कोर्स । आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसके पंजीकरण के लिए छात्रों को अलग – अलग तरह के दस्तावेज की भी जरूरत पड़ेगी। इसकी जानकारी भी यहां दी जा रही है।
आयुष्मान मित्र के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
आयुष्मान मित्र के लिए के लिए सबसे पहले भारत का नागरिक होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक को 12वीं पास होना भी जरूरी है। वहीं युवा जो भी इसके लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें समाज सेवा की तरफ भी झुकाव होना जरूरी है। इस क्षेत्र में जाने के बाद युवाओं को गांव – गांव जाकर इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान करना होगा। वहीं इस योजना के तहत लाभार्थियों को फ्री में इलाज भी प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
यह चाहिए दस्तावेज
आयुष्मान योजना के पंजीकरण के लिए छात्रों को आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक खाते की पासबुक, 12वीं का रिजल्ट, मोबाइल नंबर, 4पासपोर्ट साइज फोटो पंजीकरण करवाते समय रखना जरूरी है। बता दें कि भारत सरकार हमेशा लोगों के हितों को ध्यान में रखकर अलग – अलग तरह की योजनाएं लाती रहती है। ऐसे आज के समय में युवा आयुष्मान मित्र योजना से जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आयुष्मान मित्र योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा शुरू किए गए आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा हुआ है।
आयुष्मान मित्र योजना के लिए इस तरह करें पंजीकरण
जो भी लोग इसमें करियर बनाना चाहते हैं उन्हें पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। जैसे ही होम पेज खोलेंगे वहीं पर पंजीकरण करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर उम्मीदवार को क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही एक नया पेज दिखाई देगा। यहां क्लिक करते ही सेल्फ पंजीकरण का विकल्प खुलकर आएगा जहां पर क्लिक करके एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आधार कार्ड, मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद एक ओटीपी मोबाइल पर जाएगा। ओटीपी डालने के बाद आसानी से आपका पंजीकरण हो जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।