Rajasthan CET Result 2023: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ( RSMSSB) द्वारा समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की मुख्य परीक्षा को लेकर पेंच फंस गया है। दरअसल, हाल ही में बोर्ड ने CET का परिणाम जारी किया था, लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए बोर्ड के पास चयन का कोई फॉर्मूला नहीं है। जिसके चलते 7 हजार पदों की 11 भर्तियां अटक गई हैं। बता दें कि CET में शामिल भर्तियों में पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन होना है।
बोर्ड ने हाल ही में CET स्नातक के परिणाम में इस परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड जारी कर दिया था। लेकिन अब इनमें से 15 गुणा का चयन कैसे किया जाए, इसको लेकर बोर्ड असमंजस में है। यही स्थिति CET सीनियर सेकंडरी लेवल में भी रहेगी। CET सीनियर सेकंडरी स्तर का परिणाम भी जल्दी जारी होने की संभावना है। इसी स्थिति से निपटने के लिए बोर्ड ने 15 गुना को लेकर कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा है। विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद ही 7 हजार पदों पर भर्तियों का सिलसिला आगे बढ़ पाएगा।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि सीईटी के बाद अब मुख्य परीक्षा के लिए पदों के मुकाबले 15 गुना का चयन करना है। इसके लिए हमने कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा है कि इनका चयन किस तरह से किया जाए। वहां से स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।
ये भी पढे़ं: Bihar University स्नातक के दूसरे पार्ट के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।