संघ लोक सेवा आयोग अब जल्द ही यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स रिजल्ट 2022 जारी कर सकता है। अब यूपीएससी का मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम कैंडीडेट्स अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।इसके लिए आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां पर रिजल्ट जारी किए जाने के नोटिस के अलावा यूपीएससी ने सिविल सर्विस एग्जाम की कैंडिडेट्स को जानकारी दी है कि गलती या लापरवाही से आप यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास करने के बावजूद भी ‘फेल’ हो सकते हैं।
नोटिस में बताया गया है कि यदि दी गई समय सीमा में DAF -2 फॉर्म नहीं भर पाते हैं तो आपकी कैंडीडेच्योर को कैंसिल कर दिया जाएगा यानी आप एग्जाम पास करने के बावजूद भी भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाएंगे। आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि इस संबंध में कोई भी अपील स्वीकार नहीं की जाएगी।
अधिकारिक नोटिस में दी जानकारी
यूपीएससी ने अपने आधिकारिक नोटिस में जानकारी दी है कि “सिविल सेवा परीक्षा 2022 के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है।” अब लिखित परीक्षा की घोषणा के तुरंत बाद Detailed Application Form-II अवधि के लिए आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अपना डीएए्फ-II फॉर्म भर कर जमा करें।
अगले साल होगा पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू
बता दें कि आयोग अगले साल की शुरुआत में सीएसएम 2022 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन करना शुरू करेगा। पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू के लिए अपने रेलीवेंट डॉक्युमेंट्स की ओरिजिनल सेल्फ प्रूफ फोटोकॉपी भी साथ जरूर लेकर जाएं। डाक्यूमेंट्स में दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, ग्रेजुएट परीक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, PwBD प्रमाण पत्र के साथ-साथ अन्य जरूरी दस्तावेज भी साथ रखें।