Vocational Education: करना चाहतें हैं वोकेशनल कोर्स तो जानें क्या हैं फायदे और कितने प्रकार के होते हैं ये कोर्सेज?

Vocational Education

Vocational Education: अगर आप 10वीं या 12वीं करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए वोकेशनल कोर्स बेस्ट ऑप्शन है। ये कोर्सेज स्किल बेस्ड होते हैं। इन स्किल बेस्ड कोर्स के जरिए व्यवसाय परक शिक्षा मिलती है। कोर्स खत्म करने के बाद नौकरी के ऑप्शन भी जल्दी ही मिल जाते हैं। इतना ही नहीं इन कोर्स का खर्च भी कम होता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ वोकेशनल कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जल्द से जल्द नौकरी दिला सकते हैं।

बता दें कि वोकेशनल कोर्स कई अलग-अलग स्तरों पर किए जा सकते हैं। जैसे कि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि। ऐसे में अगर आप सरकारी संस्थान से वोकेशनल कोर्स करना चाह रहे हैं तो IGNOU और आईटीआई जैसे संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं और ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

वोकेशनल कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?

अगर आप वोकेशनल कोर्स करना चाह रहे हैं तो वोकेशनल डिप्लोमा एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी सीमा एक से दो साल होती है। इसकी मदद से स्किल डेवेलप कराई जाती है। डिप्लोमा कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को शुरुआती दौर में ही 15000 से 25000 रुपये प्रति माह तक की सैलरी वाली जॉब मिल सकती है।

कितनी चाहिए योग्यता?

वोकेशनल कोर्स में डिप्लोमा के लिए 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा डिग्री हासिल करने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों के नंबर 40 से 50 प्रतिशत होने जरूरी हैं। अगर आप वोकेशनल कोर्स किसी सरकारी संस्थान से करना चाहते हैं तो इसमें खर्चा बेहद कम होता है। ऐसे में IGNOU एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसकी फीस सिर्फ 15 से 20 हजार के बीच पड़ेगी।

प्रमुख वोकेशनल कोर्स

अगर आप वोकेशनल कोर्स करना चाहते हैं तो बता दें कि यहां कुछ प्रमुख वोकेशनल कोर्स की लिस्ट दी जा रही है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सिनेमेटोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फूड टेक्नोलॉजी, बेकरी,
मीडिया प्रोग्रामिंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, म्यूजिक आदि।

वोकेशनल कोर्स के क्या हैं फायदे?

ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version