JIPMER Recruitment 2023: नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी ख़बर है। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के पद पर बंपर वैंकेसी निकाली है। इन पदों पर इच्छुक व पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए है। वैकेंसी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को सबसे पहले आवेदन करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को भर्ती से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाना होगा। वैकेंसी के लिए वेबसाइट के जरिए ही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे। मालूम हो कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरु है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
JIPMER में ग्रुप बी और ग्रुप सी की 80 रिक्ति पदों पर भर्ती
आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए ग्रुप बी और ग्रुप सी (Group B and Group C) की 80 रिक्ति पद को भरा जाएगा। इन पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि वैकेंसी को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 25 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर हॉल टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल टिकट (Hall Ticket) डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा के नतीजे 2 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
JIPMER ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती का ब्योरा
वैंकेंसी को लेकर जारी आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि भर्ती के लिए एप्लिकेशन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वैकैंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि जनरल/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों (Candidates) के लिए आवेदन शुल्क में अन्य के मुकाबले 150 रुपये की छूट दी गई है। यानी इन्हें भी 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, PWBD श्रेणी के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो वैकेंसी के लिए सिर्फ PWBD श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। वैकेंसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वें जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research) के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।