UP NHM CHO 2022: UP NHM ने 4000 पदों पर निकाली बंपर वेकैंसी, फ्री में करें आवेदन

UP NHM CHO 2022

UP NHM CHO 2022: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम तारीख के पहले अप्लाई करना होगा। इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का भी पालन कर सकते हैं।

ये होनी चाहिए योग्यता

वे स्टूडेंट्स जिन्होंने बीएससी (BSC) नर्सिंग का कोर्स किया है और जिनके पास इंटीग्रेटेड क्यूरीकुलम ऑफ सर्टिफिकेट (CCHN) इन कम्यूनिटी हेल्थ सर्विसेस की डिग्री है, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस सर्टिफिकेट कोर्स के साथ पोस्ट बीएससी नर्सिंग करने वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। बस इसका डिप्लोमा इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त हो ये जरूरी है। इसके अलावा इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है।

यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

आवेदन करने की आखिरी तारीख

उत्तर प्रदेश कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 13 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की शुरूआत 2 दिसंबर 2022 से ही हो गई थी। वहीं इस परीक्षा में आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा और उम्मीदवार 13 दिसंबर की शाम 6 बजे तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसलिए देर न करें और जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Exit mobile version